आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्‍डकप: भारत के जीतू राय ने जीता गोल्‍ड मेडल, अमनप्रीत को मिला सिल्‍वर

प्रतियोगिता की व्‍यक्तिगत चैंपियनशिप में यह भारत का पहला गोल्‍ड है। वहीं इस इवेंट का सिल्‍वर मेडल अमनप्रीत सिंह ने हासिल किया है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्‍डकप: भारत के जीतू राय ने जीता गोल्‍ड मेडल, अमनप्रीत को मिला सिल्‍वर

भारत के मशहूर शूटर जीतू राय

Advertisment

आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत के मशहूर शूटर जीतू राय ने बुधवार को गोल्‍ड मेडल जीता। दिल्‍ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में जीतू राय 50 मीटर एयर पिस्‍टल इवेंट में यह मेडल अपने नाम करने में कामयाब रहे।

प्रतियोगिता की व्‍यक्तिगत चैंपियनशिप में यह भारत का पहला गोल्‍ड है। वहीं इस इवेंट का सिल्‍वर मेडल अमनप्रीत सिंह ने हासिल किया है।

इससे पहले जीतू राय ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया था। इसमें 10 मीटर एयर राइफल जापान के मैटसुडा पहले स्थान पर रहे, जिसके बाद सिल्वर वियतमान के हॉन्ग को मिला और ब्रॉन्ज मेडल भारत के जीतू राय के हिस्से आया।

ये भी पढ़ें, आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्‍ड कप: 10 मीटर एयर राइफल में जीतू राय ने दिलाया भारत को कांस्य पदक

गोल्ड मेडल जीतने के बाद जीतू राय ने कहा मेरी तैयार बहुत अच्छी थी। मैं ध्यान हमेशा से अपनी तकनीकी और परर्फोमेंस पर था। वहीं अमनप्रीत ने कहा मुझे खुशी है कि मैंने अच्छा प्रदर्शन किया।

और पढ़ें: परवेज रसूल ने राष्ट्रगान विवाद पर अपना पक्ष रखा

इसके साथ ही जीतू राय ने अपनी हमवतन खिलाड़ी हिना सिद्धू के साथ मिलकर 10 मीटर मिश्रित टीम एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड अपने नाम किया था।

Source : News Nation Bureau

ISSF Shooting World Cup Jitu Rai heena sindhu amanpreet Gold
Advertisment
Advertisment
Advertisment