भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने यहां जारी आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रविवार को स्वर्ण पदक जीत लिया. सौरभ ने फाइनल में 245 के स्कोर के साथ नया रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही सौरभ ने यूक्रेन के ओलेह ओमेलचुक (243.6 अंक) के रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला. इतना ही नहीं सौरभ ने इस स्वर्ण पदक के साथ ही 2020 में होने वाले टोक्यो ओलिंपिक खेलों के लिए भी कोटा हासिल कर लिया है. सौरभ यह कोटा पाने वाले तीसरे भारतीय शूटर बनगए हैं.
ये भी पढ़ें- राशपाल और ज्योति ने जीता IDBI फेडरल नई दिल्ली मैराथन का खिताब, 18000 से अधिक धावकों ने लिया था हिस्सा
भारत का इस टूर्नामेंट में यह दूसरा स्वर्ण पदक है. इससे पहले, शनिवार को भारत की ही अपूर्वी चंदेला ने यहां जारी आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था. अपूर्वी ने 252.9 अंक लेकर नए विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया. चीन की निशानेबाजों ने रजत और कांस्य पदक जीता. झौ रॉझु ने 251.8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहकर रजत और उनकी हमवतन झू होंग ने 230.4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.
ये भी पढ़ें- ISL 5 : आज दिल्ली डायनामोस से भिड़ेगा एफसी पुणे सिटी, टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है टीम
Source : Sunil Chaurasia