भारत के लिए टेबल टेनिस में नए कीर्तिमान रचने वाले जी साथियान (G Sathiyan) ने अपने करियर में एक नई उपलब्धि हासिल करते हुए इतिहास रच दिया है. आईटीएफएफ (ITFF) की ओर से जारी की गई ताजा टेबल टेनिस विश्व रैंकिंग में भारत के जी साथियान (G Sathiyan) टॉप 25 में पहली बार जगह बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए. आईटीएफएफ (ITFF) की ओर से जारी की गई नवीनतम रैंकिंग में साथियान को चार स्थान का फायदा हुआ है और वो 24वें पायदान पर पहुंच गए हैं.
जी साथियान (G Sathiyan) ने इस महीने योकोहामा में एशिया कप में छठा स्थान हासिल किया था जिसका उन्हें फायदा मिला. वह हंगरी में विश्व चैंपियनशिप के राउंड आफ 32 में जगह बनाने वाले एकमात्र भारत थे. हंगरी में राउंड आफ 64 में शिकस्त झेलने वाले अनुभवी शरत कमल नौ स्थान के नुकसान से 46वें स्थान पर लुढ़क गए हैं.
और पढ़ें: World Cup के लिए स्टीव स्मिथ वापस लौटे, IPL को लेकर कही यह बड़ी बात
भारत की नंबर एक महिला खिलाड़ी मनिका बत्रा को भी तीन स्थान का नुकसान हुआ है और वह 59वें स्थान पर हैं.
Source : News Nation Bureau