Advertisment

बैडमिंटन: जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे किदांबी, प्रणॉय

भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने गुरुवार को अपने विजय अभियान को आगे बढ़ाते हुए जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
बैडमिंटन: जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे किदांबी, प्रणॉय

किदांबी श्रीकांत

Advertisment

भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने गुरुवार को अपने विजय अभियान को आगे बढ़ाते हुए जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

किदांबी के साथ एच एस प्रणॉय ने अपनी जीत की लय बरकरार रखते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। हालांकि, समीर वर्मा को हार का सामना कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त किदांबी ने हांगकांग के खिलाड़ी हू युन को सीधे गेमों में केवल 29 मिनट के भीतर 21-12, 21-11 से मात दी।

इसके अलावा, प्रणॉय ने चीनी ताइपे के सु जेन हाओ को एक घंटे तक चले मैच में 21-16, 23-21 से हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरा गेम काफी रोमांचक रहा।

चौथी विश्व वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी शी युकी को 21वीं विश्व वरीयता प्राप्त समीर ने अच्छी टक्कर दी, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाए। युकी ने समीर को एक घंटे चार मिनट तक चले मैच में 10-21, 21-17, 21-15 से मात दी।

Ind Vs Aus Live: भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

Source : IANS

badminton Japan open super series Kidambi Srikanth beats Hu Yun
Advertisment
Advertisment