श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में आस्ट्रेलिया के सहायक कोच होंगे गिलेस्पी

लैंगर को इसी माह टी-20 श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में आस्ट्रेलिया के सहायक कोच होंगे गिलेस्पी

File Photo- Getty images

Advertisment

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ फरवरी में खेली जाने वाली टी-20 श्रृंखला के लिए जेसन गिलेस्पी को आस्ट्रेलियाई टीम का सहायक कोच नियुक्त किया। वह टेस्ट क्रिकेट के पूर्व सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर के साथ काम करेंगे।

लैंगर को इसी माह टी-20 श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया।

आस्ट्रेलिया की टी-20 टीम के मुख्य कोच और सहायक कोच पद पर लैंगर और गिलेस्पी को डारेन लेहमन और उनके सहायक कोच डेविड साकेर के स्थान पर नियुक्त किया गया है।

लेहमन और साकेर अगले साल फरवरी में भारत में खेली जाने वाली श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के मुख्य कोच और सहायक कोच का पदभार संभालेंगे।

अपनी नियुक्ती के बारे में गिलेस्पी ने कहा, 'मैं लेहमन की भूमिका को अपनाने की कोशिश कर रहा हूं। मेरे लिए यह एक बेहतरीन अवसर है और इसके लिए मैं सीए का आभारी हूं।'

आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टी-20 श्रृंखला 17 से 22 फरवरी के बीच खेली जाएगी। इसमें पहला मैच 12 फरवरी को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, दूसरा मैच 19 फरवरी को कार्डिनिया पार्क और तीसरा मैच 22 फरवरी को एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

Source : IANS

Sri Lanka jason gillespie Australia cricket t20 series assistant coach
Advertisment
Advertisment
Advertisment