Advertisment

ज्वाला गुट्टा ने उठाये सवाल,कहा डबल्स खिलाड़ियों के लिए न्यूट्रीशियन और स्वास्थ्य सुविधाओं की है बेहद कमी

भारत की शीर्ष बैडमिंटन महिला युगल खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने भारत में टेनिस को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। ज्वाला गुट्टा ने मंगलवार को कहा कि देश में युगल खिलाड़ियों को पर्याप्त समर्थन हासिल नहीं है और इसी कारण उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी देखने को मिलती है।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
ज्वाला गुट्टा ने उठाये सवाल,कहा डबल्स खिलाड़ियों के लिए न्यूट्रीशियन और स्वास्थ्य सुविधाओं की है बेहद कमी

ज्वाला गुट्टा (गेट्टी इमेज)

Advertisment

भारत की शीर्ष बैडमिंटन महिला युगल खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने भारत में टेनिस को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। ज्वाला गुट्टा ने मंगलवार को कहा कि देश में युगल खिलाड़ियों को पर्याप्त समर्थन हासिल नहीं है और इसी कारण उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी देखने को मिलती है।

ज्वाला ने कहा कि युगल खिलाड़ियों को प्रायोजक से लेकर न्यूट्रीशियन तक की सुविधा एकल मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ियों की अपेक्षा में बेहद कम लेवल पर प्राप्त है। देश के युगल खिलाड़ियों के पिछले साल के खराब प्रदर्शन को लेकर पूछे सवाल पर ज्वाला ने कहा, 'मैंने हमेशा कहा है कि हम हमेशा से युगल मुकाबलों में खिलाड़ियों के हारने पर उनकी आलोचना करते हैं लेकिन जब एकल मुकाबले में खिलाड़ी मैच हारते हैं तो कहा जाता है कि यह कड़ा मुकाबला था। यह मैंने महसूस किया है'।

नहीं मिलता डबल्स खिलाड़ियों को समर्थन

ज्वाला ने कहा, 'हां एकल मुकाबलों में खिलाड़ी निरंतर अच्छा प्रदर्शन करे रहे हैं, लेकिन उन्हें निरंतर समर्थन भी मिल रहा है। जो कि सच है। आपको देखना होगा और विश्लेषण करना होगा कि क्यों युगल खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। आज तक युगल खिलाड़ियों को शून्य के बराबर समर्थन हासिल है'।

यह भी पढ़ें- जानें राहुल द्रविड़ के निक नेम 'जैमी' के पीछे का राज, ये हैं 'द वॉल' की कुछ दिलचस्प बातें जिन्हें नहीं जानते होंगे आप

ज्वाला ने साथ ही माना की इसी कारण देश में डबल्स खिलाड़ियों में कोई बड़ा नाम नहीं है जो कमी पूरी कर सके। ज्वाला ने कहा कि देश में खिलाड़ियों को तैयार करने की कोई संस्कृति नहीं है। ज्वाला ने कहा कि भारत में डबल्स खेलने के लिए आपको बहुत हिम्मत की जरुरत होगी।

सुविधाओं का अभाव

ज्वाला ने कहा कि आज भी प्रायोजक, स्वास्थ्य सुविधाएं, न्यूट्रीशन जैसी सुविधाएं डबल्स खिलाड़ी के लिए नहीं है। यह एक कारण है कि भारत में डबल्स खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है।

ज्वाला ने कहा, 'मैं यही सवाल करना चाहती हूं, हो सकता है कि मेरे करियर का अंतिम पड़ाव हो, लेकिन हमारे पास कितने उभरते युगल खिलाड़ी हैं। भारत में युगल मुकाबले खेलने के लिए आपको हिम्मती होना पड़ेगा। मैंने लंदन ओलम्पिक-2012 में मिश्रित युगल खेलना बंद कर दिया था। इसके बाद रियो ओलम्पिक में क्वालीफाई करने लिए मिश्रित जोड़ी होनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। किसी ने कोशिश नहीं की। हमारे पास दूसरी बैंच नहीं है'।

यह भी पढ़ें- PBL 2: पीवी सिंधु की चेन्नई स्मैशर्स ने मुंबई रॉकेट्स को हरा सेमीफाइनल में किया प्रवेश

अगला मुकाबला कैरोलिना मारिन की टीम से

प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के दिल्ली चरण में ज्वाला की टीम दिल्ली ऐसर्स का सामना रियो ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता कैरोलिना मारिन की टीम हैदराबाद हंटर्स से गुरुवार को होना है।

इस अहम मैच से पहले ज्वाला ने कहा, 'एकल खिलाड़ियों के प्रदर्शन में जो निरंतरता है और उन्हें जिस स्तर का समर्थन मिल रहा है, वह युगल खिलाड़ियों को मिलने वाले समर्थन से कई गुना ज्यादा है। अगर आप इसकी तुलना करना चाहते हैं तो यह 100 के सामने एक के बराबर है। हमें मुश्किल से समर्थन मिलता है। थोड़ा बहुत समर्थन और सहयोग हमें सरकार से जरूर मिलता है, लेकिन अगर हमें उच्च स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करना है तो यह काफी नहीं है'।

Source : IANS

jwala Gutta PBL 2
Advertisment
Advertisment