कबड्डी विश्व कप के सेमी फाइनल मुकाबले में भारत ने थाइलैंड को 73-20 के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अब फाइनल में भारत का मुकाबला ईरान से होगा। शुक्रवार को अहमदाबाद के ट्रांस स्टेडिया में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में ईरान ने दक्षिण कोरिया को 28-22 से हराया था। जिसके बाद भारत और थाइलैंड के बीच मुकाबला खेला गया।
पहले हाफ में कोरिया एक वक्त पर 6 अंक आगे था, मगर चैन कुन ली के आउट होने के बाद पहले हाफ के आखिरी के दो मिनट में ईरान ने जोरदार वापसी की। पहला हाफ खत्म होने के कोरिया 13-11 से आगे था।
भारत ने इंग्लैंड को ग्रुप ए के मैच में 69-18 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। भारत इस वर्ल्ड कप में अब तक 6 में से 5 मैच जीत चुका है।
अहमदाबाद में दूसरे सेमीफाइनल में भारत और थाईलैंड का मुकाबला देखने के लिए स्टेडियम खचाखच भरी हुई थी। भारत और ईरान के बीच कबड्डी विश्व कप 2016 का फाइनल मुकाबला शनिवार शाम को 8 बजे से खेला जाएगा।
HIGHLIGHTS
- भारत ने सेमीफाइनल में थाईलैंड को 73-20 के बड़े अंतर से हराया
- शनिवार को भारत-ईरान के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
- ईरान ने दक्षिण कोरिया को 28-20 से हराकर फाइनल में बनाई है जगह
Source : News Nation Bureau