फुटबॉल: 'खेलियो' बना फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप का मैस्कॉट, भारत में छह अक्टूबर से शुरू होगा टूर्नामेंट

इस मैस्कॉट को 'खेलियो' नाम दिया गया है। यह पहला मौका होगा जब भारत की मेजबानी में फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
फुटबॉल: 'खेलियो' बना फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप का मैस्कॉट, भारत में छह अक्टूबर से शुरू होगा टूर्नामेंट

फोटो- फीफा डॉट कॉम

Advertisment

छह अक्टूबर से भारत में शुरू हो रहे फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के लिए शुक्रवार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मैस्कॉट (शुभंकर) जारी कर दिया गया। इस मैस्कॉट को 'खेलियो' नाम दिया गया है। यह पहला मौका होगा जब भारत की मेजबानी में फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है।

शुभंकर को जारी किए जाने के मौके पर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में युवा एवं खेल मामलों के मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विजय गोयल और इस टूर्नामेंट की स्थानीय आयोजन समिति के चेयरमैन प्रफुल पटेल मौजूद थे।

फीफा के मुताबिक, 'हिमालय की तलहटी से दक्षिण पूर्व एशिया तक पाए जाने वाले छोटे आकार के तेंदुए (क्लाउडेड लियोपार्ड) को फीफा अंडर-17 विश्व कप का शुभंकर बनाया गया है, जिसे 'खेलियो' नाम दिया गया है।

खेल प्रशंसकों के समक्ष इस शुभंकर 'खेलियो' को प्रस्तुत करते हुए गोयल ने कहा, 'हम आश्वस्त हैं कि यह भारत में आयोजित खेल समारोह के सबसे यादगार शुभंकरों में से एक होगा, जो किसी ने पहले कभी नहीं देखा होगा।'

यह भी पढ़ें: फीफा अंडर-17 विश्व कप भारत की सबसे बड़ी चुनौती: अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ

गोयल ने कहा, 'खेलियो हमारे देश के लिए सबसे शानदार प्रतिरूप है। इससे हमें खेलों में बच्चों को शामिल करने की कोशिशों में मदद मिलेगी।' इस मौके पर पटेल ने कहा कि वैश्विक स्तर पर आधिकारिक शुभंकर के रूप में खेलियो को प्रस्तुत करना इस टूर्नामेंट के लिए उठाया गया एक अन्य बड़ा कदम है।

पटेल ने कहा, 'फीफा अंडर-17 विश्व कप का शुभंकर होने के नाते खेलियो पूरे देश का दौरा करेगा और टूर्नामेंट के प्रचार के तहत बच्चों और युवाओं को प्रेरित करेगा।'

इससे पहले संघीय सरकार और अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की ओर से गोयल और पटेल ने एक संयुक्त पहल 'मिशन इलेवन मिलियन' का शुभारंभ भी किया।

इस पहल के तहत फुटबाल खेलने के लिए बच्चों को प्रेरित किया जाएगा। इसमें स्कूलों के साथ मिलकर काम किया जाएगा, ताकि बच्चे नियमित रूप से फुटबाल खेलने की ओर प्रेरित हों।

यह भी पढ़ें: सानिया मिर्जा को सर्विस टैक्स विभाग का नोटिस, भरना पड़ सकता है 20 लाख का जुर्माना

HIGHLIGHTS

  • भारत पहली बार करेगा फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप की मेजबानी
  • तेंदुए कोे दिया गया 'खेलियो' का रूप, छह अक्टूबर से टूर्नामेंट

Source : IANS

FIFA mascot under 17 world cup kheleo
Advertisment
Advertisment
Advertisment