भारत की सबसे तेज महिला धाविका दुती चंद ने रविवार को यहां 200 मीटर स्पर्धा में शीर्ष स्थान हासिल कर खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों में दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया. दुती कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नॉलाजी का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. इस 24 साल की एथलीट ने 23.66 सेकेंड के समय से स्वर्ण पदक हासिल किया. मुंबई विश्वविद्यालय की कीर्ति विजय भोइते ने 24.98 सेकेंड के समय से रजत पदक जबकि उत्कल विश्वविद्यालय की दीपाली महापात्रा ने 25.19 सेकेंड के प्रयास से कांस्य पदक प्राप्त किया.
ये भी पढ़ें- NZ vs IND: टीम इंडिया के फ्लॉप बल्लेबाजों के बचाव में आए जसप्रीत बुमराह, कही ये बड़ी बात
100 मीटर रेस के मुकाबले 200 मीटर रेस सुविधाजनक
दुती ने जीत के बाद कहा, ‘‘200 मीटर का स्वर्ण पदक जीतकर अच्छा लग रहा है. 100 मीटर स्पर्धा में आपको यह पता करना मुश्किल होता है कि कहां तेज दौड़े और कहां थोड़ा रिलैक्स हो जायें लेकिन 200 मीटर में यह समझना आसान होता है कि कब पूरी रफ्तार से भागा जाये और कब थोड़ा रिलैक्स किया जाये. ’’ दुती ने शनिवार को 11.49 सेकेंड के समय से पहला स्थान प्राप्त किया था.
Source : Bhasha