Khelo India Youth Games 2019: पदक तालिका में महाराष्ट्र शीर्ष पर बरकरार

नटराज ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक और 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने अंडर-21, 50 मीटर बैकस्ट्रोक में 26.16 सेकेंड का समय निकाला.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
Khelo India Youth Games 2019: पदक तालिका में महाराष्ट्र शीर्ष पर बरकरार

image: kheloindia.gov.in

Advertisment

तैराक श्रीहरि नटराज ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2019 में मंगलवार को दो स्वर्ण पदक और जीत अपने पदकों की संख्या सात कर दी है. वहीं एस.पी. लिखित ने पांच पदक अपने नाम किए हैं. इन दोनों के पदकों की मदद से कर्नाटक ने इन खेलों में अपने पदकों की संख्या 51 कर ली है जिसमें 21 स्वर्ण, 13 रजत और 13 कांस्य पदक शामिल हैं. अगर ओवर ऑल टैली की बात की जाए तो महाराष्ट्र कुल 177 पदकों के साथ पहले स्थान पर है जिसमें से 64 स्वर्ण, 51 रजत और 62 कांस्य पदक शामिल हैं. दिल्ली कुल 121 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है और उसके हिस्से 47 स्वर्ण, 31 रजत और 43 कांस्य पदक शामिल हैं. हरियाणा के 110 पदक हैं जिसमें से 37 स्वर्ण, 35 रजत और 38 कांस्य पदक हैं.

नटराज ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक और 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने अंडर-21, 50 मीटर बैकस्ट्रोक में 26.16 सेकेंड का समय निकाला. गोवा के जेवियर डीसूजा 26.74 सेकेंड का समय निकाल दूसरे और हरियाणा के वेदांत सेठ 27.14 सेकेंड़ का समय निकाल तीसरे स्थान पर रहे.

नटराज ने इसके बाद 100 मीटर फ्रीस्टाइल में 52.37 सेकेंड का समय निकाल स्वर्ण अपने नाम किया. यहां भी दूसरे स्थान पर डीसूजा रहे जिन्होंने 53.15 सेकेंड का समय निकाला. महाराष्ट्र के एरॉन फर्नाडेज ने 54.11 सेकेंड का समय निकाल तीसरा स्थान हासिल किया.

पंजाब के निशानेबाज सरताज सिंह ने अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन करते 50 मीटर 3 पोजिशन राइफल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया. 16 साल के सरताज ने पुरुषों के अंडर-21 वर्ग में 3 पोजिशन राइफल स्पर्धा में राष्ट्रीय जूनियर चैम्पियन मध्य प्रदेश के एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को करीबी मामले में मात देकर सोना जीता. सरताज ने फाइनल में 447.2 जबकि तोमर ने 447.1 का स्कोर किया. मध्य प्रदेश के ही हर्षित बिंजवा ने 436.1 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता.

तेलंगाना की 13 साल की ईशा सिंह ने लड़कियों की अंडर-17 वर्ग में और महाराष्ट्र की हर्शदा निथावरे ने अंडर-21 वर्ग के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. ईशा ने फाइनल में 241.3 का और हर्शदा ने 236.3 का स्कोर किया. अंडर-17 का रजत पदक महाराष्ट्र की अनुष्का पाटिल (234.7) और कांस्य पदक महाराष्ट्र की ही श्रावरी भोइर (213.6) के हिस्से में आया. अंडर-21 का रजत पदक उत्तर प्रदेश की युविका तोमर (235.6) और कांस्य पदक पंजाब की श्वेता देवी (211.8) ने जीते.

भारत्तोलान में मेजबान टीम ने अंतिम दिन जीते दो पदक:
महाराष्ट्र की स्नेहाल भोंगले और अश्विनी मलागे ने अपनी टीम को भारोत्तोलान में दो और पदक दिलाए. मंगलवार का दिन भारत्तोलान स्पर्धाओं का आखिरी दिन था. भोंगले ने 87 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण जीता जबकि मलागे ने 87 किलोग्राम भारवर्ग से ज्यादा में सोने का तमगा हासिल किया.

अंतिम दिन तमिलनाडु और पंजाब ने दो स्वर्ण पदक जीते. बी. मुकेश ने 109 किलोग्राम भारवर्ग में तमिलनाडु को स्वर्ण दिलाया तो वहीं तेजपाल सिंह संधू ने 109 किलोग्राम भारवर्ग से ज्यादा में पंजाब को झोली में सोना डाला. महाराष्ट्र ने इस खेल में कुल नौ पदक अपने नाम किए जबकि पंजाब ने पांच और तमिल नाडु ने चार पदक अपने नाम किए.

ओडिशा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां जारी खेलो इंडिया यूथ गेम्स (केआईवाईजी)-2019 के सातवें दिन मंगलवार को हरियाणा को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर लड़कों के अंडर-21 वर्ग का खिताब जीत लिया. यहां महिंद्रा हॉकी स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में ओडिशा ने एक समय दिप्सन टिर्की के 11वें और आशीष तोंपों के 23वें मिनट में किए गए गोल से 2-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. लेकिन हरियाणा ने कप्तान संदीप मोर के 29वें और 57वें मिनट में किए गए गोल से 2-2 से बराबरी हासिल कर ली.

निर्धारित समय तक दोनों टीमों के बीच स्कोर 2-2 से बराबर रहने के बाद पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया जहां आशीष तोंपो, ग्रेगोरी एक्सेस, शिलानंद लाकड़ा और दिप्सन टिर्की ने ओडिशा के लिए गोल दागे जबकि हरियाणा के लिए कुलदीप और यशदीप सिंह ही गोल कर पाए. लड़कों के अंडर-21 वर्ग के कांस्य पदक मुकाबले में पंजाब ने उत्तर प्रदेश को पेनाल्टी शूटआउट में 2-0 से मात देकर कांस्य पदक जीता.

उत्तर प्रदेश के लिए सामर्थ सिंह ने 12वें जबकि पंजाब के लिए अरविंदर सिंह ने 19वें मिनट में गोल किए. दोनों टीमों के बीच निर्धारित समय तक मुकाबला 1-1 से बराबर रहने के बाद पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया जहां विजेता पंजाब के लिए मेहकीत सिंह और करणबीर सिंह ने गोल किए जबकि उत्तर प्रदेश का पांचों प्रयास विफल रहा.

उधर, खड़गवासला में महिलाओं के अंडर-17 वर्ग के पूल-ए में झारखंड ने दिल्ली को 11-0 से करारी मात दी. झारखंड के लिए ब्यूटी डुंग डुंग ने नौवें, 26वें और 28वें मिनट में, पूनम मुंडु ने 34वें, 42वें और 45वें मिनट में, प्रमोदनी लाकड़ा ने 12वें, रजनी करकेटा ने 18वें, दीप्ति कुल्लु ने 41वें, संजना होरो ने 49वें और प्रीनी कंदिर ने 55वें मिनट में गोल किए.

पूल-ए के दूसरे मैच में पंजाब ने चंडीगढ़ को 4-3 से हराया. पंजाब के लिए स्नेहा सभरवाल ने 19वें, 35वें और 42वें मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की. इसके अलावा मिताली ने तीसरे मिनट में एक गोल दागा. चंडीगढ़ के लिए कविता ने 13वें और 30वें तथा धापा देवी ने 51वें मिनट में गोल किए. पूल-बी में मिजोरम ने महाराष्ट्र को 5-1 से पराजित किया. अन्य मैच में हरियाणा ने ओडिशा को 3-2 से शिकस्त दी. अंडर-21 वर्ग के पूल-ए में महाराष्ट्र और झारखंड ने गोलरहित ड्रॉ खेला. वहीं ओडिशा ने मिजोरम को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया.

फुटबाल में नजरें सेमीफाइनल पर:
पंजाब ने गोवा को 2-1 से मात देकर अपने विजयी अभियान जारी रखा है. हालांकि दोनों टीमों ने पुरुषों की अंडर-21 वर्ग के पूल-बी से सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अंडर-17 सेमीफाइनल में महाराष्ट्र का सामना पंजाब से जबकि कर्नाटक का सामना केरल से होगा. अंडर-21 में पंजाब का सामना केरल और गोवा का सामना मिजोरम से होगा.

Source : IANS

Sports News Khelo India Youth Games 2019 Khelo India Youth Games kiyg 2019 medals tally
Advertisment
Advertisment
Advertisment