बैडमिंटन: किदांबी श्रीकांत वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे पायदान पर, डेनमार्क के विक्टर पहले स्थान पर कायम

भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत गुरुवार को विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्लयूएफ) द्वारा जारी वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
बैडमिंटन: किदांबी श्रीकांत वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे पायदान पर, डेनमार्क के विक्टर पहले स्थान पर कायम

किदांबी श्रीकांत (फाइल फोटो)

Advertisment

भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत गुरुवार को विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्लयूएफ) द्वारा जारी वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की एकल स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले श्रीकांत दो स्थान उठकर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

श्रीकांत ने अप्रैल में कुछ दिनों के लिए पहले स्थान पर भी कब्जा किया था, फिर वह पांचवें पायदान पर लुढ़क गए थे।

भारत के एच.एस. प्रणॉय भी दो स्थान आगे बढ़ने के साथ आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

डेनमार्क के विक्टर एलेक्सन पहले जबकि दक्षिण कोरिया के सोन वान हो दूसरे नंबर पर हैं।

श्रीकांत के 74,135 अंक हैं जबकि सोन के 74,670 और एलेक्सल के 77,570 अंक हैं।

महिलाओं की एकल स्पर्धा में पी.वी सिंधु तीसरे पायदान पर हैं जबकि सायना नेहवाल दो स्थान ऊपर उठकर शीर्ष 10 खिलाड़ियों में शामिल हो गई हैं।

सायन 55,890 अंकों के साथ 10वें पायदान पर मौजूद हैं।

और पढ़ेंः आंध्र प्रदेश के डिप्टी कलेक्टर बने किदांबी श्रीकांत

Source : IANS

News in Hindi HS Prannoy Kidambi Srikant World Badminton Ranking kidambi srikant on third position
Advertisment
Advertisment
Advertisment