भारत के पुरुष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) द्वारा मंगलवार को जारी ताजा रैंकिंग में आठवें स्थान पर कायम हैं. श्रीकांत के 60,470 अंक हैं. जापान के केंटो मोमोटा ने अपना पहला स्थान कायम रखा है. शीर्ष-10 में कोई सिर्फ एक बदलाव हुआ है. जापान के केंटो निशिमोटो एक स्थान आगे बढ़कर 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो को 11वें स्थान पर पहुंचा दिया.
ये भी पढ़ें- ICC ने भारत को दी थी ये धमकी, BCCI ने कहा- जो मन करे वो कर सकता है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड
शीर्ष-10 में शामिल श्रीकांत इकलौते भारतीय हैं. समीर वर्मा 14वें स्थान पर कायम हैं तो वहीं एच. एस. प्रणॉय 19वें स्थान पर बने हुए हैं. चीन के शी युकी दूसरे स्थान पर कायम हैं. चीनी ताइपे के चाउ टिन चेन तीसरे, चीन के चेन लोंग चौथे, सान वान हो पांचवें स्थान पर बने हुए हैं. डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने भी अपना सातवां स्थान कायम रखा है. इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका सातवें और उनके हमवतन जोनाथन क्रिस्टी नौवें स्थान पर कायम हैं.
Source : IANS