क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर सहित कई जानी-मानी हस्तियों ने भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु को कोरिया ओपन में मिली खिताबी जीत पर बधाई दी है। सिंधु ने रविवार को टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में जापान की नोजोमी ओकुहारा को मात देकर खिताबी जीत हासिल करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया।
इस जीत के बाद सिंधु को बधाईयों का तांता ही लग गया। उन्होंने ओकुहारा को मात देकर विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकाया।
सचिन ने अपने ट्वीट में कहा, 'आपने कोशिश की, आप सफल भी हुईं, आपने खुद पर भरोसा रखा और अंत में आप राष्ट्र के लिए एक प्रेरणा बनीं। ऐसी जीत किसी को नहीं मिली।'
You tried, you failed, you believed & in the end you are an inspiration for the nation! A victory like none other. Congrats, @Pvsindhu1! 🏸 pic.twitter.com/OA2j0FnDwa
— sachin tendulkar (@sachin_rt) September 17, 2017
मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने ट्वीट किया, 'उसने खुद पर भरोसा किया और कर दिखाया। जीत की बधाई हो सिंधु। भारत को आप पर गर्व है।'
She Believed She Could,So She Did. Congrats @Pvsindhu1 First Indian To Win #KoreaOpen
India Is Proud Of You 👊#PVSindhu #Okuhara pic.twitter.com/VCMZOqP6vw— Vijender Singh (@boxervijender) September 17, 2017
खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट किया, 'क्या शानदार मुकाबला था। सिंधु को जीत की बधाई। देश को आप पर गर्व है। आशा है कि जीत का यह सिलसिला कभी न थमे।'
What a brilliant game by @PVSindhu1! Congrats on winning #KoreaSS! India is proud of you! May the victories never stop coming!
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) September 17, 2017
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने सिंधु को दिग्गजों की श्रेणी में शामिल करते हुए कहा कि उनका मैच शानदार था।
सहवाग ने ट्वीट किया, '22 साल की सिंधु एक दिग्गज हैं। क्या शानदार खिलाड़ी हैं। इस बेहतरीन जीत पर बधाई।'
At 22 Pusarla Venkata Sindhu is a legend. What a player ! Congratulations on this stunning finals win.Most breathtaking badminton @Pvsindhu1 pic.twitter.com/qIrwaMbk37
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 17, 2017
इसके साथ ही, वी. वी. एस लक्ष्मण ट्वीट कर कहा, 'सिंधु अब शीर्ष स्तरीय खिलाड़ियों की श्रेणी में शुमार हो रही हैं। फाइनल में मिली इस शानदार जीत के लिए उन्हें ढेरों बधाईयां।'
#SindhuVsOkuhara is turning out to be 1 of the great sporting rivalries.Many congrats to @Pvsindhu1 for an exceptional victory in the finals pic.twitter.com/QrkzMfTn7N
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) September 17, 2017
यह भी पढ़ें: कोरिया ओपन फाइनल: सिंधु ने ओकुहारा से लिया हार का बदला, खिताब जीतने वाली पहली भारतीय
Source : IANS