Advertisment

कोरिया ओपन सुपर सीरीज: पीवी सिंधु सेमीफाइनल में चीनी खिलाड़ी का करेंगी सामना

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में जारी कोरियन ओपन सुपर सीरीज के महिला एकल सेमीफाइनल में शनिवार को पीवी सिंधु का मुकाबला चीन की ही बिंगजियाओ से होगा।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
कोरिया ओपन सुपर सीरीज: पीवी सिंधु सेमीफाइनल में चीनी खिलाड़ी का करेंगी सामना

पीवी सिंधु (फाइल फोटो)

Advertisment

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में जारी कोरियन ओपन सुपर सीरीज के महिला एकल सेमीफाइनल में शनिवार को पीवी सिंधु का मुकाबला चीन की ही बिंगजियाओ से होगा।

सिंधु क्वार्टर फाइनल मैच में जापान की मिनाट्सु मिटानी को हराकर यहां पहुंची हैं।

उन्होंने एक घंटे तीन मिनट तक चले कड़े मुकाबले में जापानी खिलाड़ी को 21-19, 16-21, 21-10 से मात दी। वहीं, चीन की बिंगजियाओ ने कोरिया की सुंग जी ह्यून को 21-19, 16-21, 21-19 से क्वॉर्टर फाइनल में मात दी थी।

बहरहाल, पुरुष एकल वर्ग में समीर वर्मा को हार मिली। पुरुष युगल में भी सात्विक साइराजरंकीरेड्डी और चिराग सेठी की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: धवन की जगह अजिंक्य रहाणे कर सकते हैं ओपनिंग, रोहित शर्मा ने दिए संकेत

समीर का मुकाबला शीर्ष वरीय कोरिया के सान वान हो से था, जिन्होंने भारतीय खिलाड़ी को 20-22, 21-10, 21-13 से मात देते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की अंतिम चार में वान का मुकाबला इंडोनेशिया के एंथोनी सिनीसुका गिंटिंग से होगा।

गिंटिंग ने जापान के केंटा निशिमोटो को क्वार्टर फाइनल में 21-19, 21-13 से मात दी।

पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में सात्विक और चिराग की जोड़ी को जापान के ताकेशी कामुरा औक केइगो सोनोडो की जोड़ी ने 21-14, 17-21, 21-15 से हराया।

यह भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग का सनसनीखेज खुलासा, बीसीसीआई में सेटिंग नहीं होने की वजह से कोच नहीं बना

Source : News Nation Bureau

china badminton he Bingjiao korea open super
Advertisment
Advertisment
Advertisment