Advertisment

विश्‍व चैंपियन पीवी सिंधु को कुमार विश्‍वास ने इस अंदाज में दी बधाई

पीएम से लेकर सीएम तक भारत की बेटी की इस स्‍वर्णिम सफलता पर गदगद हैं. कवि कुमार विश्‍वास ने अपने अनोखे अंदाज में बधाई देते हुए लिखा कि ..

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
विश्‍व चैंपियन पीवी सिंधु को कुमार विश्‍वास ने इस अंदाज में दी बधाई

वर्ल्‍ड चैंपियन पीवी सिंधू (Twitter)

Advertisment

पीवी सिंधू वर्ल्‍ड चैंपियनशिप जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं. वर्ल्‍ड चैंपियनशिप के फाइनल में पीवी सिंधू ने जापान की नोजामी ओकुहारा को हराकर गोल्‍ड मेडल अपने नाम कर लिया. सिंधू की इस जीत पर बधाइयों का तांता लग गया है. राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सिंधू को बधाई दी है. पीएम से लेकर सीएम तक भारत की बेटी की इस स्‍वर्णिम सफलता पर गदगद हैं. कवि कुमार विश्‍वास ने अपने अनोखे अंदाज में बधाई देते हुए लिखा कि ..

“आज भारत सिंधु में उमड़ा अनोखा ज्वार है,
देख ले संसार, भारत शक्ति का अवतार है !”
बधाई भारतपुत्री #PVSindhu को
#BWFWorldChampionships2019 की संकल्पवान विजय के लिए

वर्ल्‍ड चैंपियनशिप के फाइनल में पीवी सिंधू ने जापान की नोजामी ओकुहारा को हराकर गोल्‍ड मेडल अपने नाम कर लिया. सिंधू की इस जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके बधई दी है. 

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने बधाई संदेश में लिखा कि BWF वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने के लिए @ Pvsindhu1 को बधाई. यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है. कोर्ट पर आपका जादू, कड़ी मेहनत और दृढ़ता लाखों लोगों को रोमांचित करती है और प्रेरित करती है. आपके सभी भविष्य के मैचों के लिए विश्व चैंपियन को शुभकामनाएं

पीएम के अलावा उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी ने भी बधाई दी.

वहीं केंद्रीय मंत्री डाॅ. हर्ष वर्धन ने ट्वीट कर लिख कि भारत की बेटी और ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू जी को बहुत बधाई व अभिनंदन. वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतकर आपने देश का मान बढ़ाया है. इस चैंपियनशिप को जीतने वाली पहली भारतीय बनने पर समस्त देशवासियों को आप पर गर्व है.

मध्‍य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पीयनशिप जीतकर विश्व भर में ,भारत का नाम रोशन करने पर , पीवी सिंधु को प्रदेशवासियों की ओर से बहुत - बहुत बधाई। देश को उन पर गर्व है।

बता दें ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू ने विश्‍व चैंपियनशिप के फाइनल में अपना पहला गेम 21-7 से जीता. वहीं दूसरा गेम भी 21-7 से ही जीता. सिंधु और ओकुहारा के बीच अब तक 16 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें सिंधु का रिकार्ड 9-7 रहा है. ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019 के सेमीफाइनल में शनिवार को चेन यू फेई को सीधे सेटों में मात देने के बाद फाइनल में जगह बनाई थी. 

यह भी पढ़ेंः इंग्‍लैंड की महिला क्रिकेटर सारा टेलर ने Nude होकर की 'बल्‍लेबाजी', तस्‍वीरें Viral

वर्ल्ड रैंकिंग में पांचवें पायदान पर काबिज सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-3 चीन की प्रतिद्वंद्वी को 21-7, 21-14 से पराजित करते हुए लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है. भारत की दिग्गज खिलाड़ी सायना नेहवाल को भी चीनी खिलड़ियों के सामने खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन सिंधु लगातार चीन की खिलाड़ियों को मात देने में कामयाब हो पा रही हैं.

यह भी पढ़ेंः VIDEO : आउट नहीं थे मयंक अग्रवाल, केएल राहुल के कारण जाना पड़ा पवेलियन

इससे पहले सेमीफाइनल में भारतीय खिलाड़ी ने मैच की दमदार शुरुआत के बाद पहले गेम में एकतरफा जीत दर्ज की. सिंधु शुरुआत से ही चीनी प्रतिद्वंद्वी पर हावी रहीं 6-2 से बढ़त बना ली. अपने बेहतरीन खेल के जरिए सिंधु ब्रेक तक 11-3 के बड़े अंतर से आगे रहीं.वर्ष 2017 और 2018 में रजत और 2013 व 2014 में कांस्य पदक जीत चुकीं सिंधु ने ब्रेक के बाद भी अपने खेल के स्तर को गिरने नहीं दिया, उन्होंने नेट पर शानदार खेल दिखाया और 18-5 की बढ़त बनाने के बाद 21-7 से गेम जीत लिया. फाइनल मुकाबले से पहले सिंधु ने कहा कि फाइनल मैच मुश्किल होगा, उन्‍होंने उम्‍मीद जताई थी कि वह अपना बेस्ट देंगी. और सिंधू ने अपना बेस्‍ट ही दिया.ओकुहारा को दोनों गेम में आसानी से धूल चटा दिया.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

PV Sindhu Kumar Vishwas tweet WBC
Advertisment
Advertisment