India Open Badminton 2022: लक्ष्य सेन ने इंडिया ओपन बैडमिंटन खिताब जीत लिया है. उन्होंने फाइनल मुकाबले में सिंगापुर के लोह कीन येव को 24-22, 21-17 से मात दी. कमाल की बात ये है कि लक्ष्य पहली बार सुपर-500 मुकाबला खेल रहे थे और पहली ही बार में ये खिताब अपने नाम कर लिया. ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय हैं. लक्ष्य सेन भारत के बैडमिंटन जगत में उभरती हुई प्रतिभा हैं. वह अल्मोड़ा के रहने वाले हैं. उनकी उम्र अभी 20 वर्ष है और फिलहाल दुनिया के 17वीं रैंक के खिलाड़ी हैं.
इसे भी पढ़ेंः Virat kohli: क्या क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे कोहली!
बैडमिंटन में यह दिन भारत के लिए खुशियों भरा दिन था. लक्ष्य सेन की जीत से पहले भारत के चिराग शेट्टी और साईराज रंकिरेड्डी भी खिताब जीतने में कामयाब रहे. भारतीय जोड़ी ने मोहम्मद एहसान औऱ हेंड्रा सेतियावान को 21-16, 26-24 से हरा दिया. भारतीय जोड़ी को यह मुकाबला जीतने में महज 43 मिनट का समय लगा. इस भारतीय जोड़ी ने दूसरी बार सुपर-500 खिताब जीता है. इससे पहले साल 2019 में थाईलैंड ओपन सुपर 500 खिलाब जीता था. लक्ष्य सेन और चिराग शेट्टी और साईराज रंकिरेड्डी की जोड़ी ने जो सफलता हासिल की है, उससे भारतीय खेल प्रेमी काफी खुश हैं. सोशल मीडिया पर तमाम बधाई संदेश दे रहे हैं.
Source : Sports Desk