भारत की डेविस कप टीम में लिएंडर पेस को न चुने जाने के मामले के साथ एक और नया विवाद जुड़ गया है। पेस ने मीडिया में उनके और महेश भूपति के बीच व्हाट्सएप पर हुई चैट सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के बाद कहा है कि एक डेविस कप के कप्तान को ऐसा करना शोभा नहीं देता है।
पेस ने फेसबुक पर लिखा, 'मीडिया में मेरे और महेश भूपति के बीच हुई वॉटस ऐप चैट के लीक होने को लेकर मुझे ये बातें कहनी हैं।'
पेस के मुताबिक, 'ये साफ था कि टीम में चुने जाने का मापदंड फॉर्म है। लेकिन जब फाइनल सेलेक्शन की बात आई तो इसे माना नहीं गया।' पेस ने आगे लिखा, 'मुझसे साफ नहीं कहा गया था कि मैं नहीं खेल रहा हूं। लेकिन ये साफ था कि मेरे बेंगलुरु पहुंचने से पहले फैसला लिया जा चुका था। इसे मैं गलत मानता हूं।'
पेस ने महेश भूपति पर आरोप लगाते हुए लिखा, 'मेरे और भूपति के बीच निजी बातों को सार्वजनिक किया गया है। एक डेविस कप कप्तान को यह शोभा नहीं देता। मैं मीडिया से अपील करता हूं कि चैट को निष्पक्ष होकर पढ़ें।
बताते चलें कि 27 सालों में यह पहली बार है जब लिएंडर पेस डेविस कप टीम का हिस्सा नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2017: संजय मांजरेकर पर भड़के कीरन पोलार्ड, ट्विटर पर लिखा- 'बोलने के पैसे मिलते हैं, जो चाहे बोल सकते हो'
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा को चेतावनी, आउट करार दिए जाने पर जताई थी नाराजगी
Source : News Nation Bureau