अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (एआईटीए) और अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) के बीच मंगलवार को टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए पाकिस्तान (Pakistan) में भारत के डेविस कप (Davis Cup) मुकाबला खेलने को लेकर चर्चा होनी थी लेकिन यह बैठक रद्द कर दी गई है. भारत की डेविस कप (Davis Cup) टीम के कप्तान महेश भूपति (Mahesh Bhupati) ने इस बात की जानकारी दी. इस बातचीत में पाकिस्तान (Pakistan) में सुरक्षा हालात को लेकर चर्चा होनी थी. पहले यह बैठक सोमवार को होनी थी लेकिन स्थागित कर दी गई थी.
महेश भूपति (Mahesh Bhupati) ने आईएएनएस से कहा, 'यह बैठक रद्द हो चुकी है. मैंने यह बात एआईटीए से सुनी है.'
और पढ़ें: World Badminton Championship: अगले दौर में पहुंची पोनप्पा-रेड्डी की जोड़ी, सुमित-अत्री भी जीते
उनसे जब पूछा गया कि क्या बैठक के लिए अगली तारीख चुनी गई है तो उन्होंने कहा, 'नहीं.'
महेश भूपति (Mahesh Bhupati) इस बैठक का हिस्सा होने वाले थे जो भारत के पाकिस्तान (Pakistan) में डेविस कप (Davis Cup) मुकाबले खेलने पर फैसला लेती. भारत पहले पाकिस्तान (Pakistan) में मुकाबला खेलने को लेकर तैयार था लेकिन भारतीय सरकार द्वारा जम्मू एवं कश्मीर में से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से दोनों देशों के बीच स्थिति बिगड़ गई है.
और पढ़ें: कैरिबियाई सरजमीं पर इतिहास रचने को तैयार विराट कोहली, बना सकते हैं यह रिकॉर्ड
आईटीएफ ने पहले भारत की सुरक्षा चिंताओं को खारिज कर दिया था.
Source : IANS