कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए 2 बार गोल्ड मेडल जीतने वाली संजीता चानू की मदद के लिए मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह आगे आए हैं।
उन्होंने डोपिंग विवाद को लेकर खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है।
उन्होंने कहा है कि हो सकता है कि चानू के सैंपल की जांच में गलती हुई हो।
बता दें अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) ने बताया कि चानू डोप टेस्ट में फेल हो गई हैं।
आईडब्ल्यूएफ की वेबसाइट के मुताबिक, ‘चानू को प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का दोषी पाया गया है. इसलिए उन्हें आगामी प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेने के लिहाज़ से निलंबित कर दिया गया है।
हालाकि भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएलएफ) अपनी खिलाड़ी के साथ खड़ा है। आईडब्ल्यूएलएफ के महासचिव सहदेव यादव का समर्थन हासिल है जिन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि यह मणिपुरी खिलाड़ी निर्दोष है।