Advertisment

विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में हारी मंजू रानी, जीता सिल्वर मेडल

18 साल बाद यह पहला मौका है जब किसी भारतीय महिला मुक्केबाज ने विश्व चैंपियनशिप में पहली बार ही खेलते हुए सिल्वर मेडल जीता हो.

author-image
Nihar Saxena
New Update
विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में हारी मंजू रानी, जीता सिल्वर मेडल

मंजू रानी ने सोवियत बॉक्सर से हारकर भी जीता दिल.( Photo Credit : बॉक्सिंग फेडरेशन)

Advertisment

भारतीय बॉक्सर मंजू रानी को विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में हार के साथ सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा है. रूस की एकातेरिना पाल्टसेवा ने 48 किलोग्राम वर्ग में छठी सीड प्राप्त मंजू को 4-1 से शिकस्त दी. मुकाबला रूसी बॉक्सर के पक्ष में गया. यह विश्व चैंपियनसिप में भारत का चौथा मेडल रहा. इससे पहले भारत के 3 मुक्केबाजों ने कांस्य पदक हासिल किया था. 18 साल बाद यह पहला मौका है जब किसी भारतीय महिला मुक्केबाज ने विश्व चैंपियनशिप में पहली बार ही खेलते हुए सिल्वर मेडल जीता हो.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान के दो संदिग्ध गुरदासपुर में घुसे, घर-घर सर्च ऑपरेशन जारी

हार कर भी दिल जीता मंजू ने
दूसरी सीड पाल्टसेवा के खिलाफ मिली इस हार के बाद मंजू को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. पांच जजों ने मेजबान रूस की खिलाड़ी के पक्ष में 29-28, 29-28, 30-27, 30-27, 28-29 से फैसला सुनाया. स्ट्रांजा कप की रजत पदक विजेता मंजू से पहले एमसी मैरी कॉम 2001 में अपने पहले विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी.

यह भी पढ़ेंः IND vs SA, 2nd Test day 4 LIVE : दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 172 रन, भारत जीत से तीन विकेट दूर

एक रजत और तीन कांस्य पदक जीते
मंजू के इस मुकाबले के साथ विश्व चैम्पियनशिप में भारतीय अभियान समाप्त हुआ. भारत ने एक रजत और तीन कांस्य पदक जीते. कांस्य छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकॉम, जमुना बोरो और लवलीना बोगोर्हेन ने जीता है. ये तीनों शनिवार को अपने सेमीफाइनल मुकाबले हार गई थीं.

HIGHLIGHTS

  • रूस की एकातेरिना पाल्टसेवा ने छठी सीड प्राप्त मंजू रानी को 4-1 से शिकस्त दी.
  • पांच जजों ने रूसी खिलाड़ी के पक्ष में 29-28, 29-28, 30-27, 30-27, 28-29 से फैसला सुनाया.
  • मंजू से पहले एमसी मैरी कॉम अपने पहले विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी.
russia manju rani World Boxing Championship 2019 MC Maricom
Advertisment
Advertisment
Advertisment