Manu Bhaker Government Job: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए शूटिंग में मेडल जीतने वाली मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दोनों खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी ऑफर की, लेकिन दोनों ने ही नौकरी को स्वीकार नहीं किया.
क्यों नहीं किया नौकरी का ऑफर स्वीकार?
हरियाणा के मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी को उनकी राज्य सरकार सरकारी नौकरी देना चाहती थी, लेकिन इन दोनों ने इससे मना कर दिया. अब मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ ने इसे लेकर कहा, ''इन दोनों खिलाड़ियों को नौकरी जॉइन करना मुश्किल है. ये दोनों मेडल के लिए खेल रहे हैं.''
वहीं, मनु और सबरजोत सिंह ने नौकरी लेने से मना करने के पीछे जो वजह बताई, वह वाकई दिल जीतने वाली है. उन्होंने कहा कि वह मेडल के लिए खेल रहे हैं, न की नौकरी के लिए. आपको बता दें, मनु और सबरजोत को खेल विभाग में डिप्टी डारेक्टर की पोस्ट ऑफर की गई थी. इन दोनों से पहले और भी एथलीट्स को नौकरी का ऑफर मिल चुके हैं.
भारत ने पेरिस ओलंपिक में जीते 6 मेडल
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने कुल 6 मेडल जीते, जिसमें 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे. भारत को पहला मेडल मनु भाकर ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में दिलाया, जब उन्होंने ब्रॉन्ज जीता. फिर मनु ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्सड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया.
ये भी पढ़ें: IPL: 17 सालों में बदले 16 कप्तान... ये है सबसे ज्यादा कैप्टन बदलने वाली आईपीएल फ्रेंचाइजी
ये भी पढ़ें: World Biggest Cricket Stadium: भारत के इस शहर में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, नरेंद्र मोदी स्टेडियम भी उसके सामने लगेगा छोटा