रूस की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा का कहना है कि वह 2018 सीजन का समापन जल्द ही कर देंगी. वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, शारापोवा कंधे की चोट से उबर रही हैं और इस कारण वह अपने इस सीजन का समापन जल्द कर रही हैं.
शारापोवा ने इस क्रम में चीन ओपन, तिआनजिन ओपन और मॉस्को में क्रेमलिन कप टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया. वह तिआनजिन ओपन की मौजूदा विजेता हैं.
डब्ल्यूटीए की वेबसाइट को दिए बयान में शारापोवा ने कहा, "मुझे इन टूर्नामेंटों में प्रतिस्पर्धा न करने का दुख होगा. हालांकि, आगामी सप्ताहों में पूरी तरह से ठीक होने के लिए पूरी तरह से आराम की जरूरत है."
और पढ़ेंः बैडमिंटन: चीन ओपन के पहले दौर में हारे प्रणॉय, हांगकांग के एंगस ने दी मात
डब्ल्यूटीए का कहना है कि शारापोवा अपने 2019 सीजन की शुरुआत 31 दिसम्बर से शुरू होने वाले शेनझेन ओपन टूर्नामेंट से कर सकती हैं.
Source : IANS