Advertisment

टेनिस : शारापोवा ने जीता तिआनजिन ओपन, बैन हटने के बाद पहला डब्ल्यूटीए खिताब

रूस की अनुभवी टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने प्रतिबंध का कार्यकाल समाप्त होने के बाद टेनिस कोर्ट में वापसी पर पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीता है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
टेनिस : शारापोवा ने जीता तिआनजिन ओपन, बैन हटने के बाद पहला डब्ल्यूटीए खिताब

मारिया शारापोवा

Advertisment

रूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने अपने ऊपर लगे बैन की मियाद खत्म होने के बाद टेनिस कोर्ट में वापसी पर अपना पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीता है। शारापोवा ने तिआनजिन ओपन के फाइनल में अरेना साबालेंका को मात देकर खिताबी जीत हासिल की।

शारापोवा ने अपना अंतिम खिताब मई 2015 में जीता था।

रूस की 30 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी शारापोवा ने चीन में खेले गए महिला एकल वर्ग के फाइनल में बेलारूस की 19 वर्षीया खिलाड़ी साबालेंका को 7-5, 7-6 (10-8) से मात देकर तिआनजिन ओपन जीता। 

शारापोवा ने 15 माह के प्रतिबंध की सजा को पूरा कर अप्रैल में टेनिस कोर्ट में वापसी की थी और इस वापसी के बाद तिआनजिन ओपन के रूप में अपना पहला खिताब जीता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, धवन की वापसी

शारापोवा को इस साल फ्रैंच ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड प्रवेश देने के लिए मना कर दिया गया था। उन्होंने चीन में आयोजित हुए तिआनजिन ओपन में वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश किया था।

और पढ़ेंः India Vs Australia: बारिश की भेंट चढ़ा हैदराबाद टी-20, मैदान गीला होने के कारण मैच रद्द

Source : IANS

Maria Sharapova
Advertisment
Advertisment