रूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने अपने ऊपर लगे बैन की मियाद खत्म होने के बाद टेनिस कोर्ट में वापसी पर अपना पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीता है। शारापोवा ने तिआनजिन ओपन के फाइनल में अरेना साबालेंका को मात देकर खिताबी जीत हासिल की।
शारापोवा ने अपना अंतिम खिताब मई 2015 में जीता था।
रूस की 30 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी शारापोवा ने चीन में खेले गए महिला एकल वर्ग के फाइनल में बेलारूस की 19 वर्षीया खिलाड़ी साबालेंका को 7-5, 7-6 (10-8) से मात देकर तिआनजिन ओपन जीता।
शारापोवा ने 15 माह के प्रतिबंध की सजा को पूरा कर अप्रैल में टेनिस कोर्ट में वापसी की थी और इस वापसी के बाद तिआनजिन ओपन के रूप में अपना पहला खिताब जीता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, धवन की वापसी
शारापोवा को इस साल फ्रैंच ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड प्रवेश देने के लिए मना कर दिया गया था। उन्होंने चीन में आयोजित हुए तिआनजिन ओपन में वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश किया था।
और पढ़ेंः India Vs Australia: बारिश की भेंट चढ़ा हैदराबाद टी-20, मैदान गीला होने के कारण मैच रद्द
Source : IANS