नॉर्वे की क्रॉस-कंट्री स्कीअर मैरिट बोयरगेन बुधवार को कांस्य पदक अपने नाम करने के साथ ही शीतकालीन ओलम्पिक में सबसे ज्यादा पदक जितने वाली खिलाड़ी बन गई।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, 17 फरवरी को महिलाओं के चार गुना पांच किलोमीटर रिले में जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी ओले ईनर बोर्यन्देल की बराबरी कर ली थी।
बोयरगेन ने बुधवार को अपने प्रतिद्वंद्वी बोर्यन्देल को रिकॉर्ड तोड़ दिया और अब वह 17 पदकों के साथ शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में सबसे अधिक पदक जीतने वाली खिलाड़ी बन गई है।
बोयरगेन का कांस्य पदक प्योंगचांग में जारी शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में उनका चौथ पदक था।
उन्होंने अपना पहला पदक 2002 में सॉल्ट लेक में जीता था। वह 18 बार वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुकी हैं।
बोयरगेन ने वैंकूवर 2010 में चार स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीते जबकि सोच्ची 2014 में वह तीन स्वर्ण पर अपने नाम करने में कामयाब रही।
उनका करियर लगभग 20 वर्ष लंबा रहा।
और पढ़ेंः अलफोंसो थॉमस होंगे वेस्टइंडीज के गेंदबाजी कोच
Source : IANS