छह बार की विश्व विजेता मैरी कॉम ने शनिवार को ओलम्पिक क्वालीफायर के ट्रायल्स के फाइनल में महिलाओं के 51 किलोग्राम भारवर्ग में निखत जरीन को 9-1 से हरा दिया है. यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गई ट्रायल्स में मैरी कॉम ने दमदार खेल दिखाते हुए निखत को पटखनी दी. इस मैच के बाद हालांकि तेलंगाना मुक्केबाजी परिषद का विरोध प्रदर्शन चर्चा में आया. परिषद के सचिव ए.एस. रेड्डी फैसले से खुश नहीं थे उन्होंने बाद में कहा कि पह तेलंगाना खेल मंत्रालय के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ में इसके खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएंगे.
ये भी पढ़ें- AUS vs NZ: न्यूजीलैंड की पहली पारी 148 रनों पर ढेर, पैट कमिंस ने झटके 5 विकेट
उन्होंने यहां मौजूद संवाददाताओं से कहा, "निखत साफ तौर पर जीती हुई थीं. मैरी कॉम को सिर्फ इसलिए जीत मिली क्योंकि वह सीनियर हैं और साथ ही राज्य सभा सांसद हैं." इस भारवर्ग में दो दिन तक चली ट्रायल्स में चार मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया था. निखत ने शुक्रवार को ज्योति गुलिया को 10-0 और मैरी कॉम ने रितू ग्रेवाल को 10-0 से मात दे एक दूसरे से भिड़ंत तय की थी. यह ओलम्पिक ट्रायल्स निखत की लड़ाई का नतीजा था जो बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह के उस बयान से शुरू हुई थी जिसमें उन्होंने नियमों को पलट मैरी कॉम को सीधे ओलम्पिक क्वालीफायर में जाने की बात कही थीं. इस पर निखत ने अपना विरोध जताया और ट्रायल्स की मांग की.
ये भी पढ़ें- भारत्तोलक सीमा पर डोपिंग के चलते 4 साल का प्रतिबंध
दरअसल, रूस में खेली गई विश्व चैम्पियनशिप में मैरी कॉम ने 51 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य जीता था. इस जीत के बाद अजय सिंह ने मैरी कॉम को ओलम्पिक क्वालीफायर में सीधे भेजने की बात कही थी जो बीएफआई के नियमों के उलट थी. बीएफआई ने सितंबर में जो नियम बनाए थे उनके मुताबिक विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण या रजत पदक जीतने वाली खिलाड़ियों को ही ओलम्पिक क्वालीफायर के लिए डायरेक्ट एंट्री मिलेगी और जिस भारवर्ग में भारत की मुक्केबाज फाइनल में नहीं पहुंची हैं उस भारवर्ग में ट्रायल्स होगी.
ये भी पढ़ें- भारतीय फुटबाल का विश्व कप सपना टूटा, गोल-मशीन छेत्री का जलवा जारी
निखत की मेहनत रंग लाई और बीएफआई अपने पुराने नियमों पर लौट ट्रायल्स आयोजित कराने पर राजी हो गईं. इस बीच मैरी कॉम ने हमेशा कहा था कि वह बीएफआई की चयन प्रक्रिया के साथ हैं. उन्होंने हालांकि अन्य खेलों का बहाने देकर ट्रायल्स से बचने की भी कोशिश की थी. उन्होंने कहा था कि, "अन्य खेलों जैसे बैडमिंटन में कौन ट्रायल देता है? क्या आपने सायना नेहवाल और पीवी सिंधु को ट्रायल्स देते हुए देखा है, लेकिन हमारे मामले में यह अलग है."
ये भी पढ़ें- जावेद मियांदाद का मानसिक संतुलन बिगड़ा? बोले- भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा पर खतरा
वहीं, 57 किलोग्राम भारवर्ग में साक्षी ने सोनिया लाथेर को 9-1 से हराया. 60 किलोग्राम भारवर्ग में अनुभवी मुक्केबाज सरिता को हार झेलनी पड़ी. सिमरन ने सरिता को 8-2 से मात दी. 69 किलोग्राम भारवर्ग में लवलिना बोरगेहेन ने ललिता को 10-0 से शिकस्त दी और 75 किलोग्राम भारवर्ग में पूजा ने नुपूर को भी 10-0 से हराया.
Source : IANS