पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन मैरी कॉम एशियाई महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइन में पहुंच गई हैं। वियतनाम में जारी इस टूर्नामेंट के क्वॉर्टरफाइनल में शनिवार को मैरी कॉम ने 48 किलोग्राम भारवर्ग में चीनी ताइपे के मेग-चेह पिन को हराया।
मैरी कॉम इस इवेंट के इतिहास में चार बार चैम्पियन रही हैं जबकि एक बार सिल्वर मेडल जीता है। मैरी कॉम का सेमीफाइनल में जापान के त्सबासा कोमुरा के साथ मुकाबला होगा।
मुकाबला के पहले दौर के शुरुआती तीन मिनट बेहद आराम से गुजरे लेकिन दूसरे दौर में दोनों मुक्केबाजों के पंच देखने को मिले।
ताइपे की बॉक्सर मैरी कॉम से लंबी भी थी और उन्होंने सबसे पहले आक्रामक हमले शुरू किए। हालांकि, मैरीकॉम बेहद सावधानी से और सटीक पंच लगाती रहीं और जरूरत पड़ने पर प्रतिद्वंद्वी से दूरी रखते हुए खुद को बचाने में भी कई बार कामयाब रहीं।
अंतिम दौर में मैरी कॉम ने ताइपे की चेह पिन को हराकर बाहर करके शानदार जीत हासिल की।
और पढ़ेंः पीवी सिंधु से इंडिगो की फ्लाइट में बदसलूकी, ट्वीट कर जताया गुस्सा
Source : News Nation Bureau