Advertisment

पुरुष मुक्केबाजी ट्रायल्स: विकास कृष्ण यादव ओलंपिक क्वालीफायर्स के लिए भारतीय टीम में

विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों के पूर्व पदक विजेता विकास लंबे समय तक 75 किग्रा में खेलते रहे लेकिन पीठ की चोट से उबरने के बाद उन्होंने 69 किग्रा में वापसी की.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
पुरुष मुक्केबाजी ट्रायल्स: विकास कृष्ण यादव ओलंपिक क्वालीफायर्स के लिए भारतीय टीम में

विकास कृष्ण यादव (लाल जर्सी में)( Photo Credit : https://twitter.com/BFI_official)

Advertisment

विकास कृष्ण (69 किग्रा) ने सोमवार को यहां दो अन्य मुक्केबाजों के साथ अपना अंतिम ट्रायल मुकाबला जीतकर अगले साल होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के लिये भारतीय पुरुष मुक्केबाजी टीम में जगह बनायी. विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों के पूर्व पदक विजेता विकास लंबे समय तक 75 किग्रा में खेलते रहे लेकिन पीठ की चोट से उबरने के बाद उन्होंने 69 किग्रा में वापसी की. इससे पहले दो बार ओलंपिक में भाग ले चुके 26 वर्षीय विकास ने ट्रायल्स फाइनल्स में दुर्योधन सिंह नेगी को सर्वसम्मत फैसले में हराया.

ये भी पढ़ें- भारतीय हॉकी के लिए शानदार रहा साल 2019, जगाई उम्मीदों की नई किरण

चीन में तीन से 14 फरवरी के बीच होने वाले एशिया ओसेनिया क्षेत्रीय क्वालीफायर के लिये राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता गौरव सोलंकी (57 किग्रा) और नमन तंवर (91 किग्रा) ने भी टीम में जगह बनायी. सोलंकी ने मोहम्मद हसमुद्दीन को जबकि तंवर ने नवीन कुमार को हराया. रविवार को एशियाई रजत पदक विजेता आशीष कुमार (75 किग्रा), सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) और सचिन कुमार (81 किग्रा) ने टीम में जगह बनायी थी.

ये भी पढ़ें- मैरी कॉम और निखत जरीन विवाद पर आया खेल मंत्री का बयान, कही ये बड़ी बात

अमित पंघाल (52 किग्रा) और मनीष कौशिक (63 किग्रा) ने सितंबर में विश्व चैंपियनिशप में पदक जीतकर टीम में अपनी जगह बनायी थी. एशिया-ओसेनिया ओलंपिक क्वालीफायर के लिए भारतीय टीम : अमित पंघाल (52 किग्रा), गौरव सोलंकी (57 किग्रा), मनीष कौशिक (63 किग्रा), विकास कृष्ण (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सचिन कुमार (81 किग्रा), नमन तंवर (91 किग्रा), सतीश कुमार (+ 91 किग्रा).

Source : Bhasha

Sports News Boxing News Vikas Krishan Yadav Vikas Krishan Boxer Boxer Vikas Krishna Vikas Krishna boxing trials
Advertisment
Advertisment