Advertisment

'मिल्खा सिंह' के निधन पर खेल जगत गमगीन, कई खिलाड़ियों ने जताया शोक

फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह (Flying Sikh Milkha Singh) के निधन से खेल जगत को काफी बड़ा झटका लगा है. मिल्खा सिंह के निधन पर तमाम खिलाड़ियों ने शोक जताया है.

author-image
Karm Raj Mishra
New Update
Milkha Singh

Milkha Singh ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

महान धावक मिल्खा सिंह (Milkha Singh Passes Away) ने शुक्रवार रात अंतिम सांस ली. वह 91 साल के थे और कोविड-19 के खिलाफ एक मजबूत लड़ाई के बाद विजेता के रूप में सामने आए थे. बुधवार को उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था. मिल्खा सिंह को चंडीगढ़ के PGIMER अस्पताल के आईसीयू भर्ती कराया गया था. मिल्खा सिंह परिवार ने एक बयान जारी कर इस महान धावक के निधन की पुष्टि की. फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह (Flying Sikh Milkha Singh) के निधन से खेल जगत को काफी बड़ा झटका लगा है. मिल्खा सिंह के निधन पर तमाम खिलाड़ियों ने शोक जताया है. 

ये भी पढ़ें- उस रेस में दौड़े नहीं उड़े थे मिल्खा सिंह, गदगद 'तानाशाह' ने तब कहा 'फ्लाइंग सिख'

क्रिकेटर मनोज तिवारी ने लिखा कि 'द फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह जी के निधन से गहरा दुख हुआ. भारत के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ एथलीटों में से एक, वह हमारे देश के युवाओं की पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे. उसकी आत्मा को शांति मिलें. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना.' तो वहीं पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह ने कहा कि 'केवल मिल्खा सिंह जी जैसे सच्चे दिग्गजों के लिए, उनकी महानता और योगदान का वर्णन करने के लिए शब्द कभी भी पर्याप्त नहीं होते हैं. शांति'

भारतीय खेल जगत के इस महान सितारे के निधन पर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने शोक व्यक्त किया. तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस महान एथलीट की एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, “हमारे अपने ‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह जी, आपकी आत्मा को शांति मिले. आपके निधन ने आज हर भारतीय के दिल में एक गहरा शून्य छोड़ दिया है, लेकिन आप आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहेंगे.

भारतीय महिला हॉकी टीम की प्लेयर रानी रामपाल ने लिखा कि 'उड़ते हुए सिख मिल्खा सिंह जी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. जिस शख्स ने हम में से कई लोगों को प्रेरित किया, वह हमेशा हमारे दिलों में रहेगा. उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. RIP.' वहीं टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने लिखा कि 'आपसे मुझे मिलने का कई बार सौभाग्य प्राप्त हुआ है. सबसे दयालु और गर्मजोशी से भरा RIP मिल्खा सिंह सर.. दुनिया को आप जैसे महानायक की कमी खलेगी.'

ये भी पढ़ें- मिल्खा सिंह का 91 साल की उम्र में निधन : जानिए उनकी प्रोफाइल, उपलब्धियां और पुरस्कार 

बता दें कि मिल्खा सिंह को फ्लाइंग सिख का तमगा मिलने के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है. यह कहानी जुड़ती है पाकिस्तान (Pakistan) से. इसकी एक बानगी लोगों ने फरहान अख्तर की फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में भी देखने को मिली थी. दरअसल मिल्खा सिंह ने जब पाकिस्तान के सबसे तेज धावक अब्दुल खालिक को हरा दिया था, तो पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति फील्ड मार्शल अयूब खान ने उन्हें 'फ्लाइंग सिख' का नाम दिया था. अब्दुल खालिक को हराने के बाद अयूब खान ने मिल्खा सिंह से कहा था कि 'आज तुम दौड़े नहीं उड़े हो. इसलिए हम तुम्हें फ्लाइंग सिख का खिताब देते हैं.'

HIGHLIGHTS

  • मिल्खा सिंह के निधन से खेल जगत को बहुत बड़ा झटका
  • मिल्खा सिंह के निधन पर तमाम खिलाड़ियों ने शोक जताया
  • पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने दिया था 'फ्लाइंग सिख' का टाइटल
Sports News खेल समाचार मिल्खा सिंह Milkha Singh Milkha Singh Dies Flying Sikh Milkha Singh Milkha Singh Passes Away खेल जगत मिल्खा सिंह के निधन पर शोक मिल्खा सिंह का निधन
Advertisment
Advertisment
Advertisment