महान धावक मिल्खा सिंह (Milkha Singh Passes Away) ने शुक्रवार रात अंतिम सांस ली. वह 91 साल के थे और कोविड-19 के खिलाफ एक मजबूत लड़ाई के बाद विजेता के रूप में सामने आए थे. बुधवार को उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था. मिल्खा सिंह को चंडीगढ़ के PGIMER अस्पताल के आईसीयू भर्ती कराया गया था. मिल्खा सिंह परिवार ने एक बयान जारी कर इस महान धावक के निधन की पुष्टि की. फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह (Flying Sikh Milkha Singh) के निधन से खेल जगत को काफी बड़ा झटका लगा है. मिल्खा सिंह के निधन पर तमाम खिलाड़ियों ने शोक जताया है.
ये भी पढ़ें- उस रेस में दौड़े नहीं उड़े थे मिल्खा सिंह, गदगद 'तानाशाह' ने तब कहा 'फ्लाइंग सिख'
क्रिकेटर मनोज तिवारी ने लिखा कि 'द फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह जी के निधन से गहरा दुख हुआ. भारत के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ एथलीटों में से एक, वह हमारे देश के युवाओं की पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे. उसकी आत्मा को शांति मिलें. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना.' तो वहीं पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह ने कहा कि 'केवल मिल्खा सिंह जी जैसे सच्चे दिग्गजों के लिए, उनकी महानता और योगदान का वर्णन करने के लिए शब्द कभी भी पर्याप्त नहीं होते हैं. शांति'
Only for true legends like #MilkhaSingh ji, words are never enough to describe his greatness and contribution. Om Shanti 🙏
— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) June 19, 2021
Deeply saddened by the demise of “The Flying Sikh” - Milkha Singh Ji. One of India’s finest athletes of all time, he will continue to inspire generations of our country’s youth. May his soul Rest in Peace. 🙏💐
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) June 19, 2021
Condolences to his family & dear ones.#RIPMilkhaSinghJi #RIP pic.twitter.com/vU3ajumdlX
भारतीय खेल जगत के इस महान सितारे के निधन पर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने शोक व्यक्त किया. तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस महान एथलीट की एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, “हमारे अपने ‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह जी, आपकी आत्मा को शांति मिले. आपके निधन ने आज हर भारतीय के दिल में एक गहरा शून्य छोड़ दिया है, लेकिन आप आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहेंगे.
Rest in Peace our very own ‘Flying Sikh’ Milkha Singh ji.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 19, 2021
Your demise has left a deep void in every Indian’s heart today, but you shall keep inspiring several generations to come. pic.twitter.com/ImljefeUEN
भारतीय महिला हॉकी टीम की प्लेयर रानी रामपाल ने लिखा कि 'उड़ते हुए सिख मिल्खा सिंह जी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. जिस शख्स ने हम में से कई लोगों को प्रेरित किया, वह हमेशा हमारे दिलों में रहेगा. उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. RIP.' वहीं टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने लिखा कि 'आपसे मुझे मिलने का कई बार सौभाग्य प्राप्त हुआ है. सबसे दयालु और गर्मजोशी से भरा RIP मिल्खा सिंह सर.. दुनिया को आप जैसे महानायक की कमी खलेगी.'
ये भी पढ़ें- मिल्खा सिंह का 91 साल की उम्र में निधन : जानिए उनकी प्रोफाइल, उपलब्धियां और पुरस्कार
Had the honour of meeting you and you blessed me so many times .. the kindest and warmest 🤲🏽 RIP Milkha Singh sir .. the world will miss a legend like you .. #MilkhaSingh
— Sania Mirza (@MirzaSania) June 18, 2021
Deeply saddened to hear about the demise of flying Sikh #MilkhaSingh ji. The man who inspired many of us, will always remain in our hearts. My heartfelt condolences to his family. RIP 🙏 pic.twitter.com/9HOt3w6Asi
— Rani Rampal (@imranirampal) June 19, 2021
बता दें कि मिल्खा सिंह को फ्लाइंग सिख का तमगा मिलने के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है. यह कहानी जुड़ती है पाकिस्तान (Pakistan) से. इसकी एक बानगी लोगों ने फरहान अख्तर की फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में भी देखने को मिली थी. दरअसल मिल्खा सिंह ने जब पाकिस्तान के सबसे तेज धावक अब्दुल खालिक को हरा दिया था, तो पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति फील्ड मार्शल अयूब खान ने उन्हें 'फ्लाइंग सिख' का नाम दिया था. अब्दुल खालिक को हराने के बाद अयूब खान ने मिल्खा सिंह से कहा था कि 'आज तुम दौड़े नहीं उड़े हो. इसलिए हम तुम्हें फ्लाइंग सिख का खिताब देते हैं.'
HIGHLIGHTS
- मिल्खा सिंह के निधन से खेल जगत को बहुत बड़ा झटका
- मिल्खा सिंह के निधन पर तमाम खिलाड़ियों ने शोक जताया
- पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने दिया था 'फ्लाइंग सिख' का टाइटल