मीराबाई चानू ओलंपिक क्वालीफिकेशन रैंकिंग में आठवें स्थान पर

ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिये दौड़ में 25 साल की भारोत्तोलक ने अब तक 2966.6406 रैंकिंग अंक जुटा लिये हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
मीराबाई चानू ओलंपिक क्वालीफिकेशन रैंकिंग में आठवें स्थान पर

मीराबाई चानू( Photo Credit : https://twitter.com/WeAreTeamIndia)

Advertisment

टोक्यो ओलंपिक के लिये स्थान पक्का करने की कोशिश में जुटी पूर्व विश्व चैम्पियन मीराबाई चानू ने गुरूवार को अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) द्वारा जारी ओलंपिक क्वालीफायर रैंकिंग सूची में आठवां स्थान बरकरार रखा. ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिये दौड़ में 25 साल की भारोत्तोलक ने अब तक 2966.6406 रैंकिंग अंक जुटा लिये हैं.

ये भी पढ़ें- AUS vs NZ: सीरीज गंवाने के बाद सम्मान बचाने उतरेगी न्यूजीलैंड की टीम

टोक्यो के लिये क्वालीफाई करने के लिये 49 किग्रा वर्ग में भाग लेने वाली भारोत्तोलक को छह महीनों (नवंबर 2018 से अप्रैल 2020 तक) के तीन पीरियड में प्रत्येक में एक टूर्नामेंट में भाग लेना होगा, जिसमें कम से एक स्वर्ण और एक रजत स्तर की प्रतियोगिता शामिल हो.

ये भी पढ़ें- गोवा कांग्रेस को बड़ा झटका, चार बड़े नेताओं ने CAA पर पार्टी के रुख से नाराज होकर दिया इस्तीफा

राष्ट्रीय कोच विजय शर्मा ने कहा, ‘‘रैंकिंग अंक एक भारोत्तोलक के टूर्नामेंट की संख्या के आधार पर मिलते हैं और मीराबाई कुछ स्पर्धाओं से हट चुकी हैं जिसमें वह पीठ की चोट के कारण 2018 में विश्व चैम्पियनशिप में नहीं खेल पायी थीं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अभी आठवें स्थान पर रहना कोई समस्या नहीं है क्योंकि अंतिम रैंकिंग अप्रैल में बनायी जायेगी और सर्वश्रेष्ठ नतीजे शामिल किये जायेंगे.’’

ये भी पढ़ें- 'UP में राजनीतिक नौटंकी करने के बजाए राजस्थान में मारे गए 100 बच्चों के घर जाएं प्रियंका वाड्रा'

ताजा क्वालीफाइंग रैंकिंग में चीन की तीन भारोत्तोलक शीर्ष पांच में शामिल हैं जिसमें मौजूदा विश्व चैम्पियन और विश्व रिकार्डधारी होऊ जिहुई शीर्ष पर है. लेकिन ओलंपिक में एक देश एक वजन वर्ग में केवल एक एथलीट ही भेज सकता है. पुरूषों के 67 किग्रा वर्ग में युवा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जेरेमी लालरिनुगा 2,310.9653 अंक से 32वें स्थान पर बने हुए हैं.

Source : Bhasha

tokyo-olympics tokyo-olympics-2020 Sports News Mirabai chanu Olympic Qualification Saikhom Mirabai Chanu
Advertisment
Advertisment
Advertisment