दुनिया के दिग्गज रनर ब्रिटेन के मोहम्मद फराह लंदन में जारी IAAF वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 10,000 मीटर स्पर्धा में अपना खिताब बचाने में कामयाब रहे हैं। ओलम्पिक चैम्पियन फराह ने शुक्रवार देर रात 26 मिनट 49.51 सेकेंड का समय निकालते हुए लगातार तीसरी बार गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।
फराह ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप का दूसरा सबसे तेज समय निकाला। फराह सिर्फ तीन सेकेंड के अंतर से चैम्पियनशिप में नया रिकॉर्ड कायम करने से चूक गए।
इथियोपिया के केनेनिसा बेकेले ने 2009 में 26 मिनट 46.31 सेकेंड का समय निकाला था, जो इस स्पर्धा का सबसे तेज समय है। बेकेले के नाम इस स्पर्धा का विश्व रिकार्ड है। बेकेले ने 2005 में 26 मिनट 17.53 सेकेंड के साथ यह रेस पूरी की थी।
यह भी पढ़ें: Ind Vs SL: श्रीलंका से दूसरे टेस्ट मैच में आर अश्विन ने किया ये कारनामा, तोड़ा हरभजन सिंह का रिकॉर्ड
वहीं फराह ने पिछली बार 27 मिनट 01.03 सेकेंड का समय निकालते हुए यह खिताब जीता था।
इस साल सिल्वर मेडल युगांडा के जोशुआ किपरुई चेपट्गेई के नाम रहा। वह 26 मिनट 49.94 सेकेंड समय निकालते हुए दूसरे स्थान पर रहे। 26 मिनट 50.60 सेकेंड का समय निकालते हुए केन्या के पाउल किपगेटिक तानुई ने अपना ब्रॉन्ज मेडल अपने पास ही रखा है।
यह भी पढ़ें: चीनी मुक्केबाज को हराने रिंग में विजेंदर, सचिन भी देखेंगे मैच
Source : IANS