नाडा ने मुक्केबाज सांगवान सुमित सांगवान से हटाया डोपिंग प्रतिबंध

सुमित सांगवान को दिसंबर 2019 में प्रतिबंधित पदार्थ सेवन करने के मामले में दोषी पाया गया था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
sumit sangwan ogq india

सुमित सांगवान( Photo Credit : https://twitter.com/OGQ_India)

Advertisment

पूर्व एशियाई रजत पदक विजेता मुक्केबाज सुमित सांगवान ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) की सुनवाई में यह साबित कर दिया कि उन्होंने अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया था जिसके बाद उन पर लगा एक साल का डोपिंग प्रतिबंध सोमवार को हटा दिया गया. भारतीय मुक्केबाजी संघ के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘सुमित को मामले में क्लीनचिट मिल गयी है और उन पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया. उन्होंने नाडा पैनल को आश्वस्त किया कि उनके नमूने जो प्रतिबंधित पदार्थ मिला था उन्होंने अनजाने में उसका सेवन किया था.’’

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड में मिली शर्मनाक हार के बाद नए-नए बहाने तलाश रहे विराट कोहली, कही ये बड़ी बात

दिसंबर 2019 में लगा था प्रतिबंध

सांगवान को दिसंबर 2019 में प्रतिबंधित पदार्थ सेवन करने के मामले में दोषी पाया गया था. सांगवान ने कहा, ‘‘मैं राहत महसूस कर रहा हूं. मेरे कंधे से बड़ा बोझ हट गया. मुझे पता था कि मैं गलत नहीं था. मुझे खुशी है कि मैं यह साबित कर पाया.’’ सांगवान ने हालांकि पहले भी कहा था कि उन्होंने आंख के संक्रमण के लिए चिकित्सक की सलाह पर दवा ली थी. निलंबन के कारण हालांकि लंदन ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाला यह मुक्केबाज 2020 तोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर ट्रायल में भाग नहीं ले सका था. सांगवान का नमूना 10 अक्टूबर को लिया गया था जिसमें डायूरेटिक्स और ‘मास्किंग एजेंट’ के अंश पाये गए थे.

Source : Bhasha

Sports News NADA National Anti Doping Agency Sumit Sangwan boxer sumit sangwan Doping Case
Advertisment
Advertisment
Advertisment