Advertisment

Neeraj Chopra Final Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा नीरज चोपड़ा का फाइनल मैच? जानें कहां देख सकेंगे LIVE

Neeraj Chopra Final Match Live Streaming: नीरज चोपड़ा आज गोल्ड मेडल की दावेदारी पेश करने ब्रुसेल्स डायमंड लीग के फाइनल में उतरेंगे. आइए आपको बताते हैं इसे आप कब,कहां देख सकते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
neeraj chopra final time
Advertisment

Neeraj Chopra Final Match Live Streaming: भारतीय स्टार जैवलिन प्लेयर नीरज चोपड़ा आज गोल्ड मेडल की दावेदारी पेश करने ब्रुसेल्स डायमंड लीग के फाइनल में आज जलवा दिखाएंगे. इस ग्रैंड फिनाले में हर किसी को नीरज से गोल्ड की उम्मीद रहेगी. अब देखने वाली बात होगी कि इस बार नीरज का भाला कितनी दूर जाता है. आइए आपको बताते हैं कि आप 14 सितंबर यानि आज नीरज चोपड़ा का मैच कितने बजे से देख सकते हैं...

कितने बजे शुरू होगा नीरज चोपड़ा मैच?

नीरज चोपड़ा का मैच आज 14 सितंबरशनिवार रात 1.52 बजे शुरू होगा. लेकिन रात 12 बजे के तारीख और दिन बदल जाता है. लिहाजा यह मुकाबला रविवार 15 सितंबर को होगा. इस फाइनल में नीरज चोपड़ा के अलावा भारत के अविनाश साबले भी हिस्सा ले रहे हैं, जिनका मैच 12.39 बजे होगा. उनका मुकाबला शुक्रवार रात 13 सितंबर को है. 

नीरज चोपड़ा का मैच कहां देख सकते हैं?

नीरज चोपड़ा 14 अंकों के साथ ज्यूरिख डायमंड लीग के बाद चौथे नंबर पर रहे और टॉप-6 खिलाड़ियों ने ब्रुसेल्स डायमंड लीग के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब 14 सितंबर को इसका फाइनल खेला जाएगा. ऐसे में भारतीय फैंस भी इस मैच के लिए काफी उत्साहित हैं. तारीख की बात करें, तो बेल्जियम के ब्रुसेल्स में14 सितंबर 2024 को डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा हिस्सा लेते दिखेंगे. 

जेवलिन स्टार नीरज चोपड़ा के मुकाबले का प्रसारण राइट्स भारत में स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के पास है जो इस मुकाबले का स्ट्रीमिंग अपने ऑफिसियल OTT प्लेटफार्म जिओसिनेमा (JioCinema) पर ऑनलाइन स्ट्रीम करेगा. जहां फैंस अपने मोबाइल, स्मार्ट टीवी और लैपटॉप पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं. हालांकि, टाइमिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि ये मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा. 

पेरिस ओलंपिक 2025 में जीता सिल्वर

नीरज चोपड़ा को गोल्डन बॉय के नाम से जाना जाता है, क्योंकि टोक्यो ओलंपिक 2020 में उन्होंने भारत को गोल्ड जिताया था. हालांकि, वह अपने उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके, लेकिन पेरिस ओलंपिक 2024 में भी भारत को सिल्वर जिताकर लौटे. एक बार फिर सभी की नजरें नीरज पर टिकी हुई हैं कि वह भारत को गोल्ड मेडल जिताएंगे. बताते चलें, पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम फाइनल तक का सफर नहीं तय कर सके हैं. 

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच आज खेला जाएगा धमाकेदार मैच, जानें कब, कहां, कितने बजे देख सकेंगे LIVE

sports news in hindi cricket news in hindi Neeraj Chopra neeraj chopra final Neeraj Chopra Final Date and Time neeraj chopra final match kab hoga Neeraj Chopra Final Match Live Streaming Neeraj Chopra Final Live Streaming
Advertisment
Advertisment
Advertisment