Advertisment

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा डायमंड लीग में किस नंबर पर रहे? लगातार दूसरी बार हुआ है ऐसा

Neeraj Chopra Prize Money: भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने ने ब्रुसेल्स डायमंड लीग के फाइनल में अपनी चमक को बरकरार रखा और 87.86 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
neeraj chopra diamond league

neeraj chopra diamond league

Advertisment

Neeraj Chopra Prize Money: भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने ने ब्रुसेल्स डायमंड लीग के फाइनल में अपनी चमक को बरकरार रखा और 87.86 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे. चोपड़ा भले ही ट्रॉफी जीतने से चूक गए हो, लेकिन उन्हें प्राइज मनी के तौर पर बड़ी रकम मिली है. आइए आपको बताते हैं कि नीरज को प्राइज मनी में कितने पैसे मिले हैं...

दूसरे नंबर पर रहे नीरज चोपड़ा

ब्रुसेल्स डायमंड लीग के फाइनल में नीरज चोपड़ा ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वह ट्रॉफी जीतने से चूक गए. नीरज का बेस्ट थ्रो 87.86 मीटर का रहा, जबकि ग्रेनाडा के पीटर एंडरसन 87.87 मीटर के थ्रो के साथ पहले पायदान पर रहे. यानी नीरज सिर्फ एक सेंटीमीटर के चलते पहले नंबर पर आने से चूक गए. 

भले ही 2 बार से नीरज इस लीग में पहला स्थान हासिल ना कर पा रहे हो, लेकिन साल 2022 में नीरज ने कमाल का प्रदर्शन किया था और टाइटल भी अपने नाम किया था. 

प्राइज मनी में कितने पैसे मिले?

डायमंड लीग 2024 एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट हैं. इसमें नंबर-1 पर रहे पीटर एंडरसन को चमचमाती ट्रॉफी मिली और साथ ही प्राइज मनी के रूप में 30 हजार डॉलर मिले हैं. इतना ही नहीं, एंडरसन जापान में 2025 में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए वाइल्डकार्ड स्थान भी मिला है. मतलब वह अगले वैश्विक मंच के लिए अपना टिकट पहले ही हासिल कर चुके हैं.

वहीं दूसरे पायदान पर रहे नीरज चोपड़ा को 12,000 डॉलर का इनाम मिला, जो भारतीय रुपए के हिसाब से करीब 10,06,599 रुपये है. हालांकि नीरज को जापान में 2025 में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए कंपीट करना होगा. 

कुछ ऐसा रहा नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन

86.82 मीटर - पहला प्रयास

83.49 मीटर - दूसरा प्रयास

87.86 मीटर - तीसरा प्रयास

82.04 मीटर - चौथा प्रयास

83.30 मीटर - 5वां प्रयास

86.46 मीटर - 6ठा प्रयास

फाइनल में शामिल हुए खिलाड़ियों का प्रदर्शन

87.87 मीटर - एंडरसन पीटर्स - ग्रेनाडा

87.86 मीटर - नीरज चोपड़ा - भारत 

85.97 मीटर - जूलियन वेबर - जर्मनी

82.79 मीटर - एड्रियन मर्डारे - मोल्डोवा 

80.37 मीटर - जे रोड्रिक डीन - जापान

79.86 मीटर - आर्थर फेल्फनर - यूक्रेन

76.46 मीटर-  टिमोथी हरमन - बेल्जियम

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में बदलेगी ऋषभ पंत की टीम, CSK के साथ हुई स्पेशल डील!

sports news in hindi cricket news in hindi Neeraj Chopra
Advertisment
Advertisment