टोक्यो ओलंपिक की नई तारीखों का ऐलान, 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 तक होंगे खेल

टोक्यो आयोजन समिति के प्रमुख योशिरो मोरी और सीईओ तोशिरो मुतो ने कहा था कि नयी तारीखों पर खेलों के आयोजन की लागत बहुत अधिक होगी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
tokyo olympic

टोक्यो ओलंपिक( Photo Credit : https://twitter.com/Tokyo2020)

Advertisment

टोक्यो ओलंपिक अगले साल उसी समय होंगे, जिस समय इस साल होने वाले थे. टोक्यो ओलंपिक आयोजकों ने सोमवार को बताया कि उद्घाटन समारोह 23 जुलाई 2021 को होगा जबकि इस साल खेल उसी दिन शुरू होने वाले थे. पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और जापान सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के कारण खेलों को 2021 तक टालने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें- किसी भी हालात में बल्लेबाजी करने के मामले में सचिन तेंदुलकर टॉप पर, दूसरे नंबर पर है ये खिलाड़ी

24 जुलाई से 9 अगस्त 2020 तक होने थे खेल

इस साल खेल 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच होने थे और अब एक साल बाद आठ अगस्त को समापन समारोह होगा. ऐसी भी अटकलें थी कि खेलों को बसंत के महीने में कराया जाये जब जापान में चेरी ब्लॉसम के खिलने का समय होता है. लेकिन उस समय यूरोपीय फुटबाल और उत्तर अमेरिकी खेल लीग होती है. टोक्यो आयोजन समिति के प्रमुख योशिरो मोरी और सीईओ तोशिरो मुतो ने कहा था कि नयी तारीखों पर खेलों के आयोजन की लागत बहुत अधिक होगी.

ये भी पढ़ें- पीके बनर्जी के श्राद्ध पर रखा गया सामाजिक दूरी का ख्याल, केवल परिजन ही रहे शामिल

जापान पर बढ़ेगा अरबों डॉलर का बोझ

स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार यह लागत अरबों डॉलर बढ जायेगी और इसका बोझ जापान के करदाताओं पर पड़ेगा. मुतो ने लागत की गणना में पारदर्शिता बरतने का वादा किया. जापान आधिकारिक तौर पर ओलंपिक की मेजबानी पर 12.6 अरब डॉलर खर्च कर रहा है. जापानी सरकार के एक आडिट ब्यूरो ने हालांकि कहा कि लागत इसकी दुगुनी है.

Source : Bhasha

tokyo-olympic Sports News Tokyo Olympic 2020 Tokyo Olympic 2021 tokyo olympic new dates
Advertisment
Advertisment
Advertisment