राशपाल सिंह ने रविवार को यहां आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन-2019 के चौथे संस्करण के पुरुष वर्ग का खिताब जीता जबकि ज्योति गावटे ने महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया. हाफ मैराथन के पुरुष वर्ग में रोबिन सिंह ने जीत दर्ज की और महिला वर्ग में ज्याति सिंह पहले पायदान पर रही. रेस की शुरुआत यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने की. उन्होंने मैराथन शुरू होने से हपले हैशटैगकीपमूविंग पुशअप चैलेंज भी किया, जिसमें उन्होंने 10 पुशअप लगाए.
ये भी पढ़ें- नई दिल्ली मैराथन में पहुंचे सचिन तेंदुलकर, युवा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कही ये बात
राशपाल ने दो घंटे 21 मिनट और 55 सेकेंड में रेस पूरी करते हुए पहला स्थान हासिल किया. वह पुणे स्थित आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग करते हैं. महिला वर्ग में भाग लेने वाली ज्योति ने रेस को दो घंटे 47 मिनट और 54 सेकेंड में पूरा किया. रोबिन ने हाफ मैराथन को एक घंटे नौ मिनट और एक सेकेंड में पूरा किया जबकि ज्योति ने एक घंटे 22 मिनट और 20 सेकेंड का समय निकाला. इस रेस में 18,000 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया.
Source : IANS