राशपाल और ज्योति ने जीता IDBI फेडरल नई दिल्ली मैराथन का खिताब, 18000 से अधिक धावकों ने लिया था हिस्सा

राशपाल ने दो घंटे 21 मिनट और 55 सेकेंड में रेस पूरी करते हुए पहला स्थान हासिल किया.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
राशपाल और ज्योति ने जीता IDBI फेडरल नई दिल्ली मैराथन का खिताब, 18000 से अधिक धावकों ने लिया था हिस्सा

image: new delhi marathon

Advertisment

राशपाल सिंह ने रविवार को यहां आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन-2019 के चौथे संस्करण के पुरुष वर्ग का खिताब जीता जबकि ज्योति गावटे ने महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया. हाफ मैराथन के पुरुष वर्ग में रोबिन सिंह ने जीत दर्ज की और महिला वर्ग में ज्याति सिंह पहले पायदान पर रही. रेस की शुरुआत यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने की. उन्होंने मैराथन शुरू होने से हपले हैशटैगकीपमूविंग पुशअप चैलेंज भी किया, जिसमें उन्होंने 10 पुशअप लगाए.

ये भी पढ़ें- नई दिल्ली मैराथन में पहुंचे सचिन तेंदुलकर, युवा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कही ये बात

राशपाल ने दो घंटे 21 मिनट और 55 सेकेंड में रेस पूरी करते हुए पहला स्थान हासिल किया. वह पुणे स्थित आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग करते हैं. महिला वर्ग में भाग लेने वाली ज्योति ने रेस को दो घंटे 47 मिनट और 54 सेकेंड में पूरा किया. रोबिन ने हाफ मैराथन को एक घंटे नौ मिनट और एक सेकेंड में पूरा किया जबकि ज्योति ने एक घंटे 22 मिनट और 20 सेकेंड का समय निकाला. इस रेस में 18,000 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया.

Source : IANS

Sports News Sachin tendulkar Jyoti Idbi Federal Life Insurance Jawaharlal Nehru Stadium rashpal singh New Delhi Marathon Marathon 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment