Advertisment

मुक्केबाजी: इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में मैरीकॉम से होगी निखत की भिड़ंत

स्ट्रांजा कप में रजत पदक जीतने वाली मंजू रानी ने भी फिलिपींस की अपनी प्रतिद्वंद्वी पर मुक्कों का प्रहार करते हुए आरएससी के आधार पर जीत हासिल की और 48 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गईं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
मुक्केबाजी: इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में मैरीकॉम से होगी निखत की भिड़ंत

मैरीकॉम

Advertisment

छह बार की विश्व चैम्पियन मैरीकॉम और एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य जीत चुकीं निखत जरीन यहां जारी इंडिया ओपन इंटरनेशनल मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के दूसरे संस्करण के 51 किलोग्राम के सेमीफाइनल में भिड़ेंगी. करमबीर नबीन चंद्र बोरडोलोई एसी इंडोर स्टेडियम में जारी इस टूर्नामेंट में भारत ने मुकाबलों को दूसरे दिन मंगलवार को मंजू रानी, मोनिका, कलावानी के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ 15 पदक पक्के किए. पवन कुमार ने चौंकाने वाला परिणाम देते हुए यूथ ओलम्पिक चैम्पियन को पटखनी दी. लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीत चुकी मैरीकॉम ने क्वार्टर फाइनल में नेपाल की माला राय को 5-0 से हराया. इसी तरह स्ट्रांजा कप में स्वर्ण जीतने वाली निखत ने भारत की अनामिका को 5-0 से हराते हुए सेमीफाइनल में देश की सबसे प्रतिष्ठित मुक्केबाज से भिड़ने का अधिकार हासिल किया.

ये भी पढ़ें- IPKL: रोमांचक मुकाबले में चेन्नई चैलेंजर्स ने तेलुगू बुल्स को 33-32 से हराया

स्ट्रांजा कप में रजत पदक जीतने वाली मंजू रानी ने भी फिलिपींस की अपनी प्रतिद्वंद्वी पर मुक्कों का प्रहार करते हुए आरएससी (पहले राउंड) के आधार पर जीत हासिल की और 48 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गईं. मोनिका ने भी थाईलैंड की अपापोर्न इंटोनगीसी को 5-0 से हराते हुए अपने लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया. कलावानी ने भी भूटान की तानदिन लामो पर आरएससी (सेकेंड राउंड) के आधार पर जीत हासिल की जबकि नीतू को पूर्व विश्व चैम्पियन फिलिपींस की जोसी गाबूको के हाथों 0-5 से हार मिली.

भारत के 10 मुक्केबाज टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही पदक पक्का कर चुके हैं. इनमें से छह पुरुष औ्र चार महिलाओं को प्रतिस्पर्धा कम होने के कारण सीधे सेमीफाइनल में जगह मिली है. पुरुषों में बृजेश यादव और संजय सिंह 81 किग्रा सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं जबकि नमन तंवर और संजीत को 91 किग्रा वर्ग के अंतिम-4 दौर में जगह मिल चुकी है. इसी तरह सतीश कुमार और अतुल ठाकुर को 91 प्लस कटेगरी के सेमीफाइनल में जगह मिल चुकी है. महिला वर्ग में लवलीना बोर्गोहेन और अंजली को 69 किग्रा सेमीफाइनल में जगह मिल चुकी है जबकि भाग्यवती काचारी और स्वीटी बूरा को 75 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में जगह मिल चुकी है. इन सबको पहले राउंड में बाई मिला है.

ये भी पढ़ें- IPKL: दिलेर दिल्ली ने दर्ज की लगातार पांचवीं जीत, मुंबई को 45-36 से हराया

इससे पहले, मंगलवार सुबह चार भारतीय पुरुष मुक्केबाजों ने क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की. पवन कुमार ने मौजूदा यूथ ओलम्पिक चैम्पियन अर्जेटीना के अगस्टीन अरेगुई को 4-1 से हराते हुए 69 किग्रा वर्ग में आगे का सफर तय किया. प्रतिभाशाली भारतीय मुक्केबाज दिनेश डागर ने गीबी मुक्केबाजी टूर्नामेंट में 2012 लंदन ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता को हराया था और अब वह अपना शानदार फार्म जारी रखते हुए फिलिपींस के मारजोन अंगकोन को हराकर 69 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. अंकित ने भी फिलिपींस को रायन मोरेनो को 5-0 से हराया. 75 किग्रा में मंजीत पंघल को अंतिम-8 दौर में वॉकओवर मिला जबकि आशीष को कोलिन लुइस रिकार्नो के हाथों 0-5 से हार मिली.

Source : IANS

Sports News Semi Final nikhat zareen Mary Kom Boxing News Boxing amit panghal Indian Open Boxing Naman Tanwar
Advertisment
Advertisment