Advertisment

किसी भारतीय कबड्डी टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी: IOA

टूर्नामेंट सोमवार को लाहौर के पंजाब फुटबाल स्टेडियम में शुरू हुआ.

author-image
Sushil Kumar
New Update
IOA

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने सोमवार को कहा कि उसने विश्व स्तर के टूर्नामेंट के लिए किसी भी कबड्डी टीम के पाकिस्तान दौरे को मंजूरी नहीं दी है. चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिये भारत से दल शनिवार को वाघा बार्डर के जरिये लाहौर पहुंचा जिसका आयोजन पहली बार पाकिस्तान में किया जा रहा है. टूर्नामेंट सोमवार को लाहौर के पंजाब फुटबाल स्टेडियम में शुरू हुआ. इसके कुछ मैच फैसलाबाद और गुजरात (पाकिस्तान) में खेले जायेंगे. खेल मंत्रालय के सूत्र ने कहा कि सरकार ने किसी भी खिलाड़ी को टूर्नामेंट के लिये पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी है.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस प्रभावित वुहान से भारतीयों को बाहर निकालना बुरे सपने जैसा था : विक्रम मिश्री

आईओए ने भी कहा कि उसने किसी भी भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी है. आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा, ‘‘भारतीय एमेच्योर कबड्डी महासंघ (एकेएफआई) पहले ही कह चुका है कि उसने किसी भी टीम को पाकिस्तान दौरे की मंजूरी नहीं दी और आईओए ने भी ऐसे किसी दौरे के लिए मंजूरी नहीं दी है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘खेल मंत्रालय ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि उसने कोई स्वीकृति नहीं दी है. इसलिए, हम वास्तव में नहीं जानते हैं कि पाकिस्तान दौरे पर कौन गया है. आईओए और सरकार की मंजूरी के बिना कोई भी भारत के नाम का उपयोग नहीं कर सकता है.’

pakistan IOA Kabaddi
Advertisment
Advertisment
Advertisment