Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक की शरुआत 26 जुलाई से हो रही है. इस मेगा इवेंट का आयोजन 11 अगस्त तक होगा. ओलंपिक के लिए भारतीय की तरफ से 117 एथलिट का दल हिस्सा ले रहा है. किसी देश की तरफ से ओलंपिक में भाग लेना आसान नहीं होता है. इसके लिए खिलाड़ियों को अपने जीवन में सख्त अनुशासन के साथ ही बड़ा त्याग करना पड़ता है. हम पूर्व में भी कई ऐसी कहानियां सुन चुके हैं जिसमें ओलंपिक तक पहुंचने के सफर में खिलाड़ियों को कड़े संघर्ष से गुजरना पड़ा है. पेरिस ओलंपिक से भी कुछ ऐसी कहानियां सामने आने लगी हैं.
19 माह की बेटी को छोड़ पहुंची पेरिस
भारत की तरफ से आर्चरी में प्रतिनिधित्व दीपिका कुमारी कर रही हैं. देश को ओलंपिक में रिप्रजेंट करने का जुनून देखिए कि दीपिका अपनी 19 महीने की बेटी को देश में छोड़ पेरिस पहुंच चुकी हैं. उनका कहना है कि पेरिस में उन्हें बेटी की कमी खल रही है लेकिन दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित खेल आयोजन में पदक के सपने को पूरा करने के सामने यह त्याग बहुत छोटा है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
वह घुलमिल जाती है
19 माह की अपनी बेटी को याद करते हुए दीपिका कुमारी ने कहा कि, मुझे उसकी काफी कमी खलती है, लेकिन इसमें कुछ नहीं कर सकते है, वह किसी के साथ भी जल्दी घुलमिल जाती है और वह अतनु और मेरे ससुराल के लोगों के साथ अच्छी तरह से घुलमिल गई है. इसलिए मुझे उसकी ज्यादा चिंता नहीं होती है. बता दें कि दिसंबर 2022 में मां बनने के बाद ओलंपिक में हिस्सा लेना दीपिका के लिए आसान नहीं था लेकिन कठिन तैयारी के साथ वे पेरिस ओलंपिक के लिए तैयार हैं.
पदक जीतना सपना
पेरिस ओलंपिक दीपिका कुमारी के करियर का चौथा ओलंपिक है. वे अबतक ओलंपिक में मेडल नहीं जीत पाई हैं. ओलंपिक में मेडल जीतना देश के इस सर्वश्रेष्ठ तीरंदाज का सपना है और इसी सपने को पूरा करने के लिए वे अपनी छोटी बेटी को लिए बिना ही पेरिस पहुंची हैं. 30 साल की दीपिका तीरंदाजी के विश्व कप में 4 बार व्यक्तिगत और 7 बार टीम के साथ गोल्ड जीत चुकी हैं. 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में भी वे 2 गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- ओलंपिक इतिहास में पहली बार दिखेगा गजब का नजारा, स्टेडियम के बाहर होगी ओपनिंग सेरेमनी
Source : Sports Desk