बड़ी खबर: नोवाक जोकोविच ने दी कोरोना वायरस को मात, पत्नी की भी रिपोर्ट आई नेगेटिव

नोवाक जोकोविच ने कहा कि वह और उनकी पत्नी अब कोरोना वायरस की जांच में नेगेटिव आये हैं. शीर्ष रैंकिंग का यह खिलाड़ी एक प्रदर्शनी सीरीज में खेलने के बाद कोविड-19 पॉजिटिव आया था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
novak djokovic

नोवाक जोकोविक (फाइल फोटो)( Photo Credit : ATP Tour)

Advertisment

नोवाक जोकोविच ने कहा कि वह और उनकी पत्नी अब कोरोना वायरस की जांच में नेगेटिव आये हैं. शीर्ष रैंकिंग का यह खिलाड़ी एक प्रदर्शनी सीरीज में खेलने के बाद कोविड-19 पॉजिटिव आया था. इस प्रदर्शनी सीरीज का आयोजन जोकोविच ने ही सर्बिया और क्रोएशिया में किया था जिसमें महामारी के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें- ICC ने सर एवर्टन वीक्स के निधन पर जताया शोक, कहा- विशेष शैली की वजह से सबसे अलग थे वीक्स

उनकी मीडिया टीम ने कहा, ‘‘नोवाक जोकोविच और उनकी पत्नी येलेना कोविड-19 जांच में नेगेटिव आये हैं. बेलग्रेड में दोनों के पीसीआर परीक्षण में यह रिपोर्ट आयी. ’’ इस बयान में कहा गया कि दोनों में कोई लक्षण नहीं थे और 10 दिन पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने के बाद दोनों सर्बिया की राजधानी में पृथकवास में रह रहे थे.ॉ

ये भी पढ़ें- पिछले 70 सालों में सिर्फ राहुल द्रविड़ ही पहुंच पाए हैं सर एवर्टन वीक्स के रिकॉर्ड के करीब

जोकोविच के अलावा इस टूर्नामेंट से ग्रिगोर दिमित्रोव, बोर्ना कोरिच और विक्टर ट्रोइकी इस वायरस से संक्रमित हुए थे.

Source : Bhasha

covid-19 coronavirus Sports News Novak Djokovic tennis news
Advertisment
Advertisment
Advertisment