विंबलडन : नोवाक जोकोविच 9वीं बार पहुंचा सेमीफाइनल में

जोकोविच ने बेल्जियम के डेविड गोफिन को 6-4, 6-0, 6-2 से हराकर नौवीं बार विंबलडन के सेमीफाइनल में कदम रखा

author-image
Sushil Kumar
New Update
विंबलडन : नोवाक जोकोविच 9वीं बार पहुंचा सेमीफाइनल में

Novak Djokovic entered in semifinal to defeat david goflin

Advertisment

वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने यहां जारी साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. मौजूदा चैंपियन जोकोविच ने बुधवार को यहां खेले गए पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम के डेविड गोफिन को 6-4, 6-0, 6-2 से हराकर नौवीं बार विंबलडन के सेमीफाइनल में कदम रखा. वह ऐसा करने वाले तीसरे टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं.

यह भी पढ़ें - Cricket World Cup 2019 : जीत के बाद विलियम्सन बोले- भारत ने बताया क्यों वो दुनिया की बेहतरीन टीम है

अपने 16वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में लगे जोकोविक से पहले जिमी कॉनर्स और रोजर फेडरर ही नौ या उससे ज्यादा बार सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. टॉप सीड जोकोविक ने 21वीं सीड गोफिन को एक घंटे 57 मिनट में शिकस्त दी. सेमीफाइनल में शुक्रवार को जोकोविक का सामना रोबटरे बतिस्ता अगुट और गुइडो पेला के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. जोकोविक की नजरें पांचवें विंबलडन और 16वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर हैं.

HIGHLIGHTS

  • नौवीं बार सेमीफाइनल में पहुंचा नोवाक जोकोविच
  • डेविड गोफीन को हराकर सेमीफाइनल में रखा कदम
  • जोकोविक की नजरें पांचवें विंबलडन पर
Novak Djokovic Semifinal Serbia Belgium david gofin
Advertisment
Advertisment
Advertisment