Hockey India: आज से सब जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप शुरू, ओडिशा ने घोषित की टीम

Hockey India, Odisha announces squad for 13th Sub Junior Men ’ s National Championship : आज से ओडिशा में 13वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर मेन्स नेशनल चैंपियन शिप की शुरुआत हो रही है. ये चैंपियनशिप राउरकेल के बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेली जा रही है, जहां हॉकी विश्वकप के मैच खेले गए थे. इस चैंपियन शिप के लिए ओडिशा ने...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Team Odisha

Team Odisha( Photo Credit : Twitter/sports_odisha)

Advertisment

Hockey India, Odisha announces squad for 13th Sub Junior Men’s National Championship : आज से ओडिशा में 13वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर मेन्स नेशनल चैंपियनशिप की शुरुआत हो रही है. ये चैंपियनशिप राउरकेल के बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेली जा रही है, जहां हॉकी विश्वकप के मैच खेले गए थे. इस चैंपियनशिप के लिए हॉकी एशो. ऑफ ओडिशा ने अपनी 18 सदस्यीय टीम भी घोषित कर दी है, जिसका कप्तान आशीश कुमार टोप्पो को बनाया गया है. वो महज 15 साल के हैं, लेकिन तेज तर्रार हॉकी खेलने वालों में अपना नाम बना चुके हैं.

ओडिशा की टीम इस प्रकार है:

आशीष कुमार टोप्पो ( कप्तान ), बिल्कन ओरम ( उप कप्तान ), अभिमन्यु गौड़ा ( गोल कीपर ), रोहित राज ( गोल कीपर ), प्रदीप मंडल, रोहित कुलु और सलमोन टोप्पो ( सभी डीप डिफेंडर ), सुदर्शन गौड़ा, अमरजीत सिंह, सुरेश शर्मा ( सभी डिफेंसिव मिडफील्डर ), समीर बरवा, स्वाधीन लुगुन ( अटैकिंग मिडफील्डर ), योजिन मिन्ज, नानवर देवनाथ ( लेफ्ट स्ट्राइकर ), रोहित सिंह ( सेंटर स्ट्राइकर ), दीपक प्रधान, बिद्यानंदा सिंग ( राइट स्ट्राइकर )

कप्तान अशीश कुमार टोप्पो को अटैकिंग मिडफील्डर के तौर पर महारत हासिल है, तो उप कप्तान बिल्कन ओरम फ्लैंक डिफेंडर के रूप में रक्षापंक्ति का अहम अंग हैं. बिल्कन मौका मिलते ही विरोधी रक्षापंक्ति को तितर-बितर करने में भी माहिर माने जाते हैं.

ये भी पढ़ें : SRH vs RCB: 8 साल बाद हैदराबाद में बैंगलोर को पहली जीत की तलाश, ये होगी बड़ी चुनौती

एक तरफ पूरा हिंदुस्तान जहां आईपीएल के नशे में चूर है, तो दूसरी तरफ ओडिशा में जूनियर रणबांकुरे विश्वकप जैसे टूर्नामेंट का आयोजन कर चुके बिरसा मुंडा स्टेडियम में अपना जौहर हॉकी में दिखाएंगे. ओडिशा ने अभी पिछले सप्ताह ही महिलाओं की सब जूनियर चैंपियनशिप का भी आयोजन किया था, जिसमें एक मैच में तो ओडिशा की लड़कियों ने 20-0 से जीत हासिल की थी. बहरहाल, 18 मई को पहले ही दिन ओडिशा की टीम महाराष्ट्र से भिड़ेगी, तो 23 मई को दूसरा मैच उत्तराखंड के साथ होगा.

HIGHLIGHTS

  • आज से पुरुषों की सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप की शुरुआत
  • राउरकेला के इंटरनेशनल स्टेडियम में होंगे मैच
  • ओडिशा ने चैंपियनशिप के लिए घोषित की अपनी टीम
hockey india National Championship 2023 Hockey Association of Odisha Hockey India Sub Junior Men’s National Championship Birsa Munda Hockey Stadium Ashish Kumar Toppo
Advertisment
Advertisment
Advertisment