रियो ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक 2 अप्रैल को सत्यव्रत कादियान के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। साक्षी मलिक के मंगेतर सत्यव्रत कादियान भी पहलवान है।
सत्यव्रत कादियान एशियन चैंपियनशिप-2014 में इंडिया के लिए ब्रॉन्ज मैडल लाये थे।
पिछले साल 16 अक्टूबर 2016 को साक्षी और सत्यव्रत की सगाई हुई थी। इस मौके की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की। इस तस्वीर में साक्षी के हाथ और पैरों पर ख़ूबसूरत मेहंदी लगी हुई है।
Time to get colored with Mehendi for the big day #excited pic.twitter.com/BjcBpIyrx3
— Sakshi Malik (@SakshiMalik) 1 April 2017
इस मौके पर कई बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, क्रिकेटर विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे नाम शामिल हैं।
बीबीसी हिंदी से हुई बातचीत में साक्षी की मां सुदेश मलिक ने बताया कि शादी का न्यौता काफी लोगों को भेज दिया गया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि शादी में कौन आ रहा है, इस बारे में हरियाणा प्रशासन ही जानकारी दे पाएगा।
और पढ़ें : फिल्म 'मातृ' का मकसद पैसा कमाना नही: रवीना टंडन
साक्षी की मां सुदेश मलिक ने बताया, 'शादी के इंतज़ाम में जुटे हुए हैं। शादी में 7-8 तरह की मिठाइयां होंगी। बाकी जो खाने के इंतज़ाम होते हैं, वो तो रहेंगे ही।' साक्षी की मां ने ये भी बताया कि राजनेता अभय चौटाला और दीपेंद्र हुड्डा भी विवाह समारोह में शामिल होंगे।
स्थानीय पत्रकार मनोज ढाका के मुताबिक साक्षी की शादी रोहतक के पास बोहर गांव के नांदल में होगी।
नांदल भवन में साक्षी मलिक खास तौर पर दिल्ली से मंगाई गई सिंड्रेला बग्घी से दुल्हन की पोशाक में स्टेज तक पहुंचेंगी। VVIP, दूल्हा-दुल्हन के रिश्तेदार और परिवार वालों और मीडिया के लिए अलग-अलग लांज बनाए जाएंगे। इस लांज की सजावट के लिए दिल्ली से डेकोरेटर्स को बुलाया गया है।
और पढ़ें : ऑस्कर विजेता एआर रहमान करेंगे श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' का गाना कंपोज
Source : News Nation Bureau