Advertisment

मेरीकॉम और निखत में होगा ओलंपिक क्वालीफायर ट्रायल्स का फाइनल मुकाबला

ओलंपिक क्वालीफायर के लिये चयन नीति पर भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के ढुलमुल रवैये के बाद जरीन ने कुछ हफ्ते पहले छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मेरीकॉम के खिलाफ ट्रायल की मांग कर हंगामा खड़ा कर दिया था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
मेरीकॉम और निखत में होगा ओलंपिक क्वालीफायर ट्रायल्स का फाइनल मुकाबला

मेरीकॉम( Photo Credit : https://twitter.com)

Advertisment

छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मेरीकॉम अगले साल होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के लिये महिला मुक्केबाजी ट्रायल्स के 51 किग्रा फाइनल में निकहत जरीन के सामने होंगी. दोनों ने यहां शुक्रवार को अपने पहले दौर के मुकाबलों में सर्वसम्मत फैसले में जीत हासिल की. पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन निखत जरीन ने शुक्रवार को यहां ज्योति गुलिया को जबकि कई बार की एशियाई चैम्पियन मेरीकाम ने रितु ग्रेवाल को मात दी. दो दिवसीय प्रतिस्पर्धा शनिवार को समाप्त होगी.

ये भी पढ़ें- अनुपम गोयल ने वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 1 स्वर्ण समेत जीते कुल 5 पदक

ओलंपिक क्वालीफायर के लिये चयन नीति पर भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के ढुलमुल रवैये के बाद जरीन ने कुछ हफ्ते पहले छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मेरीकॉम के खिलाफ ट्रायल की मांग कर हंगामा खड़ा कर दिया था. मेरीकॉम ने कहा था कि वह बीएफआई की नीति का पालन करेंगी जिसने अंत में ट्रायल्स कराने का फैसला किया. बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह ने एक सम्मान समारोह में घोषणा कर हलचल मचा दी थी कि मेरीकाम को उनके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण बिना किसी ट्रायल के ओलंपिक क्वालीफायर के लिये चुना जायेगा.

ये भी पढ़ें- दानिश कनेरिया के साथ हुए भेदभाव पर बोले गौतम गंभीर, पाकिस्तान का यही असली चेहरा है

बीएफआई अध्यक्ष के बयान से नाराज जरीन ने उचित मौका दिये जाने की मांग की थी. अन्य मुकाबलों में विश्व युवा स्वर्ण पदकधारी साक्षी ने 57 किग्रा में एशियाई रजत पदक विजेता मनीषा मौन को हराया जबकि पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन सिमरनजीत कौर ने 60 किग्रा में पवित्रा को शिकस्त दी. दोनों नतीजे सर्वसम्मत रहे.

ये भी पढ़ें- भारतीय तेज गेंदबाजों का ऊपर बढ़ना ही 2019 की सुर्खियां रहीं: इरफान पठान

ओलंपिक क्वालीफायर अगले साल फरवरी में चीन में आयोजित किये जायेंगे. महिला मुक्केबाजी में सभी पांच वर्गों -51 किग्रा, 57 किग्रा, 60 किग्रा, 69 किग्रा और 75 किग्रा- का फैसला ट्रायल से ही होगा क्योंकि कोई भी मुक्केबाज विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी. पुरूषों का दो दिवसीय ट्रायल कर्नाटक के बेलारी में रविवार से शुरू होगा.

Source : Bhasha

Sports News nikhat zareen Mary Kom Boxing News Olympic Qualifiers
Advertisment
Advertisment