ओलंपिक टेस्ट इवेंट हॉकी: भारत ने न्यूजीलैंड को 5-0 से हराकर जीता खिताब

एक गोल की बढ़त बनाने के बाद भारतीय टीम ने अपनी लय नहीं खोई. दूसरे हाफ की शुरुआत में भी भारत को एक पेनाल्टी कॉर्नर मिला. 18वें मिनट में शमशेर ने गोल दागा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
ओलंपिक टेस्ट इवेंट हॉकी: भारत ने न्यूजीलैंड को 5-0 से हराकर जीता खिताब

image courtesy: TheHockeyIndia/ twitter

Advertisment

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बुधवार को यहां ओलंपिक टेस्ट इवेंट के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को 5-0 से करारी शिकस्त दी. भारत के लिए इस मैच में हरमनप्रीत सिंह, शमशेर सिंह, नीलकांता शर्मा, गुरशाहबजीत सिंह, और मनदीप सिंह ने गोल किए. न्यूजीलैंड ने राउंड रॉबिन मुकाबले में भारत को 2-1 से मात दी थी, लेकिन इस बार नतीजा अलग रहा. भारत ने मैच की दमदार शुरुआत की और सातवें मिनट में ही उसे पेनाल्टी कॉर्नर मिला. हरमनप्रीत ने कोई गलती नहीं की और शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

ये भी पढ़ें- विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप: अगले दौर में पहुंची अश्विनी पोनप्पा-सिक्की रेड्डी और मनु अत्री-सुमित रेड्डी की युगल जोड़ी

एक गोल की बढ़त बनाने के बाद भारतीय टीम ने अपनी लय नहीं खोई. दूसरे हाफ की शुरुआत में भी भारत को एक पेनाल्टी कॉर्नर मिला. 18वें मिनट में शमशेर ने गोल दागा. इसके बाद, दूसरे क्वार्टर में भारत ने न्यूजीलैंड को पूरी तरह से धवस्त कर दिया. नीलकांता ने 22वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया. चार मिनट बाद, गुरशाहबजीत ने शानदार मूव बनाकर गोल किया.

ये भी पढ़ें- विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप: एचएस प्रणॉय और बी. साई प्रणीत प्री-क्वार्टर फाइनल में

भारत को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला. भारत ने इस मौके का लाभ उठाया और इस बार 27वें मिनट में गोल मनदीप ने किया. धमाकेदार पहले हाफ के बाद दूसरे हाफ में दोनों टीमें गोल नहीं कर पाईं. न्यूजीलैंड ने कई प्रयास किए, लेकिन भारतीय डिफेंस मजबूत रही और बिना कोई गोल खाए मुकाबला जीता.

Source : आईएएनएस

Sports News Indian Hockey Team Hockey news Olympic Test Event Hockey olympic test event New Zealand Hockey Team
Advertisment
Advertisment
Advertisment