Olympics 2024 Day-2 Schedule: यहां देखें दूसरे दिन भारत का पूरा शेड्यूल, पीवी सिंधू भी एक्शन में आएंगी नजर

Olympics 2024 Day-2 Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन भारत मेडल जीतने में असफल रहा, लेकिन अब 28 जुलाई दूसरे दिन मेडल आने की काफी उम्मीद है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Paris-2024-Olympic
Advertisment

Olympics 2024 Day-2 Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन भारत मेडल जीतने में असफल रहा, लेकिन अब 28 जुलाई दूसरे दिन मेडल आने की काफी उम्मीद है. भारत आज कई खेलों में हिस्सा लेने वाला है, जहां पीवी सिंधू से लेकर निखत जरीन जैसे खिलाड़ी एक्शन में नजर आने वाले हैं. आज भारत को एक बार फिर अपने निशानेबाजों से मेडल की उम्मीद रहेगी, वहीं पीवी सिंधू पर सभी की नजरें टिकी होंगी. 

यहां देखें पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे दिन भारत का शेड्यूल (Olympics 2024 Day-2 Schedule)

वुमेंस सिंगल्स (ग्रुप चरण): पीवी सिंधू बनाम एफएन अब्दुल रज्जाक (मालदीव), दोपहर 12:50

मेंस सिंगल्स (ग्रुप चरण): एचएस प्रणय बनाम फैबियान रोथ (जर्मनी), रात 8

नौकायन

पुरुष एकल स्कल (रेपेचेज दो): बलराज पंवार, दोपहर 1.18

टेबल टेनिस

वुमेंस सिंगल्स (दूसरा दौर): श्रीजा अकुला बनाम क्रिस्टीना कालबर्ग (स्वीडन) - दोपहर 12.15 बजे

वुमेंस सिंगल्स (दूसरा दौर): मनिका बत्रा बनाम अन्ना हर्से (ग्रेट ब्रिटेन) - दोपहर 12.15 बजे

मेंस सिंगल्स (दूसरा दौर): शरथ कमल बनाम डेनी कोजुल (स्लोवेनिया) - दोपहर 3.00 बजे

शूटिंग

महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन: इलावेनिल वलारिवन, दोपहर 12.45 बजे

पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन: संदीप सिंह और अर्जुन बाबूता, दोपहर 2.45 बजे

महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल: मनु भाकर, दोपहर 3.30 बजे

स्विमिंग

पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक (हीट 2): श्रीहरि नटराज - दोपहर 3.16 बजे

महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल (हीट 1): धीनिधि देसिंगु - दोपहर 3.30 बजे

आर्चरी

महिला टीम (क्वार्टर फाइनल): भारत (अंकिता भक्त, भजन कौर और दीपिका कुमारी) बनाम फ्रांस/नीदरलैंड - शाम 5.45 बजे

महिला टीम (सेमीफाइनल): शाम 7.17 बजे

महिला टीम (पदक चरण के मैच): रात 8.18 बजे

कहां देख सकते हैं LIVE? (Paris Olympics 2024 Live Streaming)

पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन भले ही भारत के हाथ निराशा लगी हो, लेकिन दूसरा दिन खास रहने वाला है. आज बड़े-बड़े खिलाड़ी एक्शन में दिखेंगे. आप न्यू-18 नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल्स पर इन सभी गेम्स को लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा यदि आप इन गेम्स को मोबाइल में बिलकुल फ्री देखना चाहते हैं, तो आप Reliance Jio कंपनी के Jio Cinema App पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: Paris olympics 2024: हॉकी में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया, इन 3 खिलाड़ियों ने ठोका गोल

Paris Olympics 2024 PV Sindhu nikhat zareen
Advertisment
Advertisment
Advertisment