Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का 26 जुलाई से आगाज होने जा रहा है. इस इवेंट में दुनिया के 10 हजार से भी अधिक एथलीट भाग लेने वाले हैं. वहीं इस बार पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय दल में 117 एथलीट शामिल हैं. खेलों के महाकुंभ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फ्रांस ने भारत सरकार से भी मदद मांगी है. नई दिल्ली में फ्रांस के दूतावास ने आग्रह किया है कि पेरिस ओलिंपिक की सुरक्षा के लिए भारतीय सुरक्षा बलों में तैनात स्पेशल डॉग्स के9 की तैनाती की अनुमति दी जाए. पेरिस में 26 जुलाई से ओलिंपिक खेलों की शुरुआत होगी जो 12 अगस्त तक चलेगी. इसमें पैरालिंपिक खेलों के भी आयोजन होंगे.
न्यूज वेबसाइट द प्रिंट ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि फ्रांस के एंबेसी ने भारत सरकार से एंटी-एक्सप्लोसिव यूनिट मुहैया कराने का आग्रह किया है. धमाका रोधी टीम में हाइली ट्रेंड डॉग्स की सबसे अहम भूमिका होती है. फ्रांस ने भारत से के9 डॉग्स की मांग की है. दूतावास ने भारत से आग्रह किया है कि डॉग्स और उन्हें संचालित करने वाले अधिकारियों को ओलिंपिक की सुरक्षा के लिए भेजा जाए.
यह भी पढ़ें: इजराइल-हमास वॉर से लेकर हिजाब पर बैन तक...इन 5 बड़े विवादों में घिरा Paris Olympics
फ्रांस के इस आग्रह पर भारत सरकार ने पेरिस ओलंपिक के लिए 10 के9 डॉग्स भेजने का फैसला किया है. ये डॉग्स सीएपीएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, असम राइफल्स और एनएसजी से लिए जाएंगे. इनमें 6 बेल्जियन, 3 जर्मन शेफर्ड ब्रिड के डॉग्स होंगे. जबकि एक लैब्राडोर रीट्रीवर शामिल होगा. इन डॉग्स के साथ भारत के 17 अधिकारी भी पेरिस भेजे जाएंगे.
दरअसल, इन K9 Dogs को भारत में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा में शामिल किया गया था. तब दुनिया से आए मेहमानों ने इन डॉग्स की क्षमता की सराहना की थी. यही वजह है कि दुनिया के कई देशों में भारत के के9 डॉग्स की काफी चर्चा हुई और अब पहली बार ये देश से बाहर सुरक्षा देंगे.
यह भी पढ़ें: BCCI ने Team India के हेड कोच गौतम गंभीर को दिया बड़ा झटका, एक साथ 5 मांग को किया खारिज
Source : Sports Desk