Advertisment

US ओपन बैडमिंटन: समीर और कश्यप भिड़ेंगे क्वॉर्टर फाइनल में, मनु अत्री-सुमित की जोड़ी भी अंतिम-8 में

कंधे की चोट से वापसी कर रहे समीर ने ब्राजील के येगोर सोएल्हो को 18-21, 21-14, 21-18 से हराया। एच एस प्रणॉय ने भी आयरलैंड के जोसुआ मैगी को 21-13, 21-17 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल का सफर तय किया।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
US ओपन बैडमिंटन: समीर और कश्यप भिड़ेंगे क्वॉर्टर फाइनल में, मनु अत्री-सुमित की जोड़ी भी अंतिम-8 में

पारुपल्ली कश्यप (फाइल फोटो)

Advertisment

यूएएस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के क्वॉर्टर फाइनल में भारत के समीर वर्मा और पारुपल्ली कश्यप आमने-सामने होंगे। वहीं, मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी भी अमेरिका ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है।

मेंस सिंग्लस के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में कश्यप ने श्रीलंका के निलुका करुणारत्ने को 21-19-21-10 से मात दी।

वहीं, कंधे की चोट से वापसी कर रहे समीर ने ब्राजील के येगोर सोएल्हो को 18-21, 21-14, 21-18 से हराया। एच एस प्रणॉय ने भी आयरलैंड के जोसुआ मैगी को 21-13, 21-17 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल का सफर तय किया।

दूसरी ओर, मनु अत्री और बी. सुमिथ रेड्डी की भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया के हेंड्रा टेनजाया और एंड्रो युनांतो की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-16, 21-9 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट पर 'विराट' चर्चा और कोच पर 'शास्त्रीय' ज्ञान से फुरसत मिली हो तो सुनिए महिला क्रिकेट टीम विश्व कप फाइनल में है

टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में मनु-सुमिथ की भारतीय जोड़ी का सामना जापान के हिरोकी ओकुमुरा और मासायुकी ओनोडेरा की जोड़ी से होगा।

मिश्रित युगल वर्ग में मनु और के. मनीषा की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। दूसरे दौर के मैच में मनु और मनीषा की जोड़ी को मलेशिया की गोह सून हुयात और शेवोन जेमी की जोड़ी ने सीधे गेमों में 21-16, 21-12 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।

यह भी पढ़ें: टेनिस: चेन्नई ओपन का बदला नाम, अब पुणे में महाराष्ट्र ओपन के नाम से होगा आयोजित

Source : News Nation Bureau

badminton P Kashyap Sameer Verma US Open Grand Prix Gold
Advertisment
Advertisment
Advertisment