Advertisment

विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हारे पंकज आडवाणी, ब्रॉन्ज मेडल से करना पड़ा संतोष

आडवाणी अब बेंगलुरू लौटकर पांच दिसंबर से शुरू हो रही विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के लिए तैयारी करेंगे।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हारे पंकज आडवाणी, ब्रॉन्ज मेडल से करना पड़ा संतोष
Advertisment

15 बार के विश्व चैंपियन भारत के पंकज आडवाणी ने IBSF विश्व स्नूकर चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। आडवाणी को सेमीफाइन में वेल्स के एंड्रयू पगेट के हाथों 2-7 से हार का सामना करना पड़ा।

क्वॉर्टर फाइनल में आडवाणी को एंड्रयू पेगेट के खिलाफ 14-74, 8-71, 0-87, 78-64, 0-81, 70-37, 7-80, 37-68, 19-74 से हार का सामना करना पड़ा।

आडवाणी अब बेंगलुरू लौटकर पांच दिसंबर से शुरू हो रही विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के लिए तैयारी करेंगे।

यह भी पढ़ें: विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के अंतिम चार में पहुंचे पंकज, पदक हुआ पक्का

इससे पहले इसी टूर्नामेंट में करीब चार घंटे तक चले क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले आडवाणी ने थाईलैंड के थानावात तिरापोंगपेइबून को 6-5 से हराया था।

Source : News Nation Bureau

Pankaj Advani World Snooker Championship snooker ibsf
Advertisment
Advertisment
Advertisment