Advertisment

पंकज आडवाणी 17वीं बार बिलियर्ड्स में बने वर्ल्ड चैंपियन

भारत पंकज आडवाणी ने रविवार को दोहा में चल रहे विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
पंकज आडवाणी 17वीं बार बिलियर्ड्स में बने वर्ल्ड चैंपियन

पंकज आडवाणी (फाइल फोटो)

Advertisment

भारत पंकज आडवाणी ने रविवार को दोहा में चल रहे विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। उन्होंने इंग्लैंड के अपने चिर प्रतिद्वंद्वी माइक रसेल को हराकर अपने करियर का 17वां वर्ल्ड टाइटल जीता है।

खिताब जीतने के बाद पंकज आडवाणी ने ट्विटर अपनी खुशी का इजहार करते हुए ट्वीट किया, 'अपना 17वां विश्व खिताब साल 2017 में जीतकर काफी अच्छा लग रहा है।'

फाइनल मुकाबले आडवाणी ने रसेल को 6-2 (0-155, 150-128, 92-151, 151-0, 151-6, 151-0, 150-58, 150-21) से हराया और इस तरह से 150-से अधिक फ्रेम में अपना खिताब बचाए रखा।

किसी भी खेल में सर्वाधिक विश्व खिताब जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में हमवतन रूपेश शाह को 5-2 से जबकि रसेल ने सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट को 5-1 से हराया था।

और पढ़ें: गिलक्रिस्ट को हरा कर पंकज आडवाणी ने जीता विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब

पंकज आडवाणी के बारे में

पंकज आडवाणी का जन्म 24 जुलाई 1985 को पुणे, महाराष्ट्र, में हुआ था। वे एक स्नूकर और बिलियर्ड्स के विश्व विजेता हैं। पंकज आडवाणी ने पहला पेशेवर बिलियर्ड्स विश्व खिताब वर्ष 2009 मे जीता। वे इससे पहले एमेच्योर विश्व बिलियर्ड्स और स्नूकर चैंपियनशिप जीत चुके थे।

पंकज आडवाणी ने वर्ष 2006 में दोहा में हुए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता। पंकज आडवाणी ने वर्ष 2008 में नौ बार के चैंपियन मार्क रसेल को हराकर विश्व पेशेवर बिलियर्ड्स चैंपियनशिप की प्रतियोगिता जीती।

और पढ़ें: विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हारे पंकज आडवाणी, ब्रॉन्ज मेडल से करना पड़ा संतोष

Source : News Nation Bureau

Pankaj Advani
Advertisment
Advertisment
Advertisment