पैरा-एशियाई खेलः भाला फेंक प्रतियोगिता में संदीप ने भारत के खाते में डाला पहला गोल्ड

इस स्पर्धा में श्रीलंका के हेती चामिंडा को रजत पदक हासिल हुआ. उन्होंने अपने आखिरी प्रयास में 59.32 मीटर की दूरी तय कर दूसरा स्थान हासिल किया.

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
पैरा-एशियाई खेलः भाला फेंक प्रतियोगिता में संदीप ने भारत के खाते में डाला पहला गोल्ड

एथलीट संदीप (फोटो- ट्वीटर)

Advertisment

भाला फेंक एथलीट संदीप ने सोमवार को पैरा एशियाई खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत की झोली में पहला स्वर्ण पदक डाला है. संदीप ने पुरुषों की भाला फेंक एफ 42 44 स्पर्धा के फाइनल में पहला स्थान हासिल कर सोना जीता. संदीप ने फाइनल में कुल छह प्रयासों में तीसरी बार अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 60.01 मीटर की दूरी तय करते हुए स्वर्ण पदक पर निशाना साधा.

इस स्पर्धा में श्रीलंका के हेती चामिंडा को रजत पदक हासिल हुआ. उन्होंने अपने आखिरी प्रयास में 59.32 मीटर की दूरी तय कर दूसरा स्थान हासिल किया.

ईरान के अली ओमीदी ने भी अपने आखिरी प्रयास में 58.97 मीटर की दूरी तय करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.

Source : IANS

javelin-throw Neeraj Chopra Gold Medal Athletics Para-Asian Games
Advertisment
Advertisment
Advertisment